Kumar Sanu: दशकों तक अपनी सिंगिंग का जादू बिखेर चुके कुमार सानू (Kumar Sanu) इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। लोग आज भी उन्हें उनके सुपरहिट गानों के लिए याद करते हैं। कुछ इसी तरह का हुनर उनकी बेटी भी रखती हैं। कुमार सानू की बेटी शैनन के (Shannon K) भी अपना पिता की तरह बेहद उम्दा सिंगर हैं।
एक्टिंग में कदम रखने जा रही हैं शैनन (Kumar Sanu)
शैनन के (Shannon K) भी बेहद ही कम उम्र से सिगिंग कर रही हैं और आज उनके कई गाने सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। अब कुमार सानू (Kumar Sanu) की बेटी सिंगिंग के साथ ही एक्टिंग में भी करियर बनाने के लिए उतर गई हैं। वे भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही है। अब वह बाइकर्स की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘चल जिंदगी’ के जरिये अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।
कुमार सानू ने किया खुलासा
इस बीच कुमार सानू (Kumar Sanu) ने अपनी बेटी के अभिनय को लेकर बात की है। उन्होंने अपनी बेटी शैनन के बारे में चौकाने वाला खुलासा किया है। कुमार सानू ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी के अभिनय में डेब्यू करने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह इस बात से अनजान थे कि उनकी बेटी अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इस बात की जानकर उन्हें तब हुई जब उनकी बेटी ने ‘चल जिंदगी’ फिल्म साइन कर ली थी और इसकी शूटिंग शुरू कर दी थी।
पिता से छिपाकर रखी एक्टिंग की बात
कुमार सानू (Kumar Sanu) ने बताया कि शैनन के (Shannon K) मुम्बई आईं थीं और उन्होंने कुछ दिनों की शूटिंग शुरू कर दी थी जिसके बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई। उन्होंने कहा कि शैनन ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे सब कुछ पहले सुनिश्चित करना चाहती थीं क्योंकि उन्हें डर था कि मैं कैसी प्रतिक्रिया दूंगाष हालांकि कुमार सानू ने ये भी कहा कि वे बेटी के फैसले से खुश हैं। बता दें कि चल जिंदगी’ का निर्देशन विवेक शर्मा ने किया है।