---विज्ञापन---

Khatron Ke Khiladi 14 का पहला स्टंट शूट, इन 3 ने किया परफॉर्म, पहले हफ्ते में कौन हुआ एलिमिनेट?

Khatron Ke Khiladi 14 First Elimination: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में पहला स्टंट परफॉर्म हो चुका है। शो की शूटिंग रोमानिया में चल रही है। पहले हफ्ते में कौन एलिमिनेट हुआ है, आइए जानते हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 2, 2024 20:21
Share :
Khatron Ke Khiladi 14

Khatron Ke Khiladi 14 First Elimination: रोहित शेट्टी का स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14‘ टीवी के पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक है। शो को लेकर हर दिन नए अपडेट्स आते हैं। इस बार शूटिंग रोमानिया में चल रही है। इस बीच खबर है कि रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स से पहला स्टंट परफॉर्म करा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोमानिया में चल रहे शूट के दौरान पहला स्टंट किया गया जिसमें तीन लोगों ने हिस्सा लिया था। आइए जानते हैं कि पहले ही हफ्ते में किस कंटेस्टेंट की जर्नी खत्म होने जा रही है?

अंडरवाटर शूट हुआ पहला स्टंट

टेली रिपोर्ट्स की मानें तो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का पहला स्टंट अंडर वाटर रखा गया है। इसमें तीन लोगों ने परफॉर्म किया जिसमें आसिम रियाज, आशीष मेहरोत्रा और कृष्णा श्रॉफ का नाम शामिल है। तीनों ही कंटेस्टेंट ने पानी में जाकर खतरनाक स्टंट परफॉर्म किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जिस कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा समय में इस स्टंट को कंपलीट किया है, उसे डेंजर जोन में जाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: भाई के सामने स्विमसूट पहन रही, शर्म आनी चाहिए… फेमस एक्ट्रेस की वीडियो देख भड़के यूजर्स ने लगाई लताड़

कौन होगा पहले हफ्ते में एलिमिनेट

रिपोर्ट्स की मानें तो पहला फीयर फंदा आसिम रियाज को मिला है। उसके अलावा अभिषेक कुमार, निमृत कौर अहुलवालिया और शालीन भनोट को डेंजर जोन में रखा गया है। खबर यह भी है कि पहले हफ्ते में कोई एलिमिनेशन नहीं रखा गया है। जो कंटेस्टेंट हारेगा उसे एलिमिनेट नहीं होना पड़ेगा क्योंकि फर्स्ट वीक नो एलिमिनेशन रखा गया है। हालांकि अगले हफ्ते से असली स्ट्रगल शुरू होने वाला है। जो भी कंटेस्टेंट हारेगा उसे सीधे रोमानिया से बेघर होना पड़ेगा।

इन स्टार्स ने लिया शो में हिस्सा

बता दें कि रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में इस बार अभिषेक कुमार, आसिम रियाज, कृष्णा श्रॉफ, नियति फतनानी, निमृत कौर, गश्मीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, अदिति शर्मा, करण वीर मेहरा, सुमोना चक्रवर्ती और शिल्पा शिंदे ने भाग लिया है। शो में पहले समर्थ जुरेल भी नजर आने वाले थे लेकिन पैर में चोट लगने की वजह से उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा। उनकी जगह पर मेकर्स मन्नारा चोपड़ा को लाने की तैयारी में हैं। फिलहाल एक्ट्रेस से शो को लेकर बात चल रही है।

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

First published on: Jun 02, 2024 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें