मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। इस बार शो का तीसरा सीजन आ रहा है, जिसमें सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक सहित कई कॉमेडियन नजर आने वाले हैं। इस बार शो में नवजोत सिंह सिद्धू भी एंट्री करने वाले हैं। हालांकि, अब चर्चा ये है कि नवजोत सिंह सिद्धू शो के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं?
नवजोत सिंह सिद्धू की फीस क्या?
हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू नजर आ रहे हैं। प्रोमो के आने के बाद साफ हो गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू इस बार शो में अपना जलवा दिखाएंगे। इसी के साथ अगर उनकी इस बार की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू इस बार प्रति एपिसोड 30 से 40 लाख रुपये चार्ज कर सकते हैं, जो पिछले एपिसोड की तुलना में काफी ज्यादा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
नवजोत सिंह सिद्धू की फीस में बढ़ोतरी
हालांकि, इसको लेकर अभी ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है, लेकिन चर्चा यही है। वहीं, अगर नवजोत सिंह सिद्धू की बात करें तो उन्हें 2018-2020 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में देखा गया था। इस दौरान उन्हें 125 एपिसोड के लिए 25 करोड़ का भुगतान किया गया था, जो औसतन प्रति एपिसोड 20 लाख के आसपास था, लेकिन इस बार चर्चा है कि ओटीटी प्रारूप में उनकी वापसी फीस बढ़ोतरी के साथ हुई है।
अर्चना पूरन सिंह ने संभाली कुर्सी
जानकारी है कि प्रति सप्ताह केवल एक एपिसोड प्रसारित होगा। सिद्धू करीब पांच साल बाद कपिल के शो में वापसी कर रहे हैं। साल 2019 में पुलवामा विवाद के बाद सिद्धू ने शो छोड़ दिया था, जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ली थी। शो का मंच और फॉर्मेट बदलता रहा, लेकिन अर्चना लगातार शो में बनी रहीं।
कब होगा प्रीमियर?
अब सिद्धू और अर्चना मिलकर सीजन 3 को और मजेदार बनाएंगे। साथ ही ये भी देखना होगा कि इस बार शो में क्या खास होगा?इसके अलावा अगर शो के प्रीमियर की बात करें तो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला एपिसोड 21 जून को प्रीमियर होगा। हर किसी 21 जून का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Maalik से तो मिल लिए, अब उनकी मोहब्बत से मिलिए… Rajkummar Rao की फिल्म का पहला गाना रिलीज