Stingy Bollywood Stars: जब भी बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म रिलीज होती है या होने वाली होती है तो लोगों का इंटरेस्ट फिल्म में काम करने वाले स्टार की फीस के बारे जानना होता है, जो हर एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। कोई किसी फिल्म के लिए 10 करोड़ लेता है तो कोई 50 करोड़, लेकिन फिर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री (Stingy Bollywood Stars) में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो ‘महाकंजूस’ हैं और करोड़ों कमाने के बाद भी अपनी जेब से एक-एक रुपये निकालने के लिए राजी नहीं होते। इन स्टार्स में कई काजोल (Kajol) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) का नाम शामिल है।
खास बात ये है कि केवल काजोल और सलमान खान ही नहीं। इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक स्टार्स के नाम शामिल है। एक एक्टर ने तो विदेश में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान 400 रुपये का इंटरनेट प्लान लेने की जगह अपने हेयर ड्रेसर का हॉटस्पॉट यूज किया था।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Gauri Sawant? जिनके लिए Sushmita Sen ने भी तय किया ‘गाली से Taali तक’ का सफर
विक्की कौशल (Vicky Kaushal)
ये स्टार कोई और नहीं बल्कि खूबसूरत कैटरीना (Katrina Kaif) के पति और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) थे। अच्छा खासा पैसा होने के बाद भी उन्होंने अपने हेयरड्रेसर का हॉटस्पॉट यूज किया था। उन्होंने अपने एक इंटव्यू के दौरान इस बात का खुलासा कर सभी को चौंका दिया था। चलिए जानते हैं और बाकी स्टार्स के बारे में।
काजोल (Kajol)
अजय देवगन (Ajay Devgn) की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की गिनती भी महाकंजूस स्टार्स में होती है। काजोल एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा उनके पति के पास भी अपार दौलत है, जो देश से लेकर विदेश तक है, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस एक-एक रुपये खर्च करने से बचती हैं।
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी इस मामले में बड़ी कंजूस हैं। अपने कई इंटरव्यू में एक्ट्रेस इस बात को कबूल कर चुकी हैं कि उनको फ्री के कपड़े पहने का बेहद शौक है।
सारा अली खान (Sara Ali Khan)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान भी बेहद कंजूस हैं। एक्ट्रेस होटल से तकिया चुराती दिख जाती हैं। इसके अलावा पैसा खर्च न हो वो अपने मोबाइल में रिटार्ज नहीं करवातीं।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस माने जाने वाली कंगना रनौत की गिनती भी ‘महाकंजूसों’ में होती है। अकेले अपने दम पर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन एक्ट्रेस को फिजूल खर्चा करना बिल्कुल पसंद नहीं है।
सलमान खान (Salman Khan)
जी हां… बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान का नाम भी ‘महांकजूसों’ की लिस्ट में शामिल है। एक्टर 3 हाजर करोड़ की नेटवर्थ के अकेले मालिक हैं, लेकिन फिर भी वो फिर भी गैलेक्सी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के अपार्टमेंट में एक रूम में रहते हैं।