---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

जिम्मी शेरगिल के पिता का 90 साल की उम्र में निधन, पगड़ी हटाने पर एक्टर बेटे से डेढ़ साल तक नहीं की थी बात

Jimmy Shergill Father Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जिम्मी शेरगिल पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनके पिता सत्यजीत सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 13, 2025 18:17
Jimmy Shergill, Jimmy Shergill Father Death, Jimmy Shergill father Demise
जिम्मी शेरगिल के पिता का 90 साल की उम्र में निधन

सिनेमा जगत के फेमस अभिनेता जिमी शेरगिल को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कि उनके पिता सत्यजीत सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके पिता की मौत के बाद से मातम पसर गया है. 14 अक्टूबर को सत्यजीत सिंह के लिए भोग और अंतिम अरदास रखा गया है. यह शाम साढ़े 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर गर में होगा.

एक्टर बनने के लिए कटवा दिए थे बाल

जिम्मी शेरगिल के पिता असल जिंदगी में काफी सख्त थे. उन्होंने दैनिक भास्कर से एक बार एक्टर बनने के बारे में बताया था कि अभिनेता बनने के लिए उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे, जिसकी वजह से उनके पिता ने उनसे एक साल तक बात नहीं की थी. जिम्मी ने बताया था कि वह एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं जहां पर पगड़ी को पहनना जरूरी होता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘माशाअल्लाह क्या…?’ तमन्ना भाटिया पर अन्नू कपूर ने कही ओछी बात, ’70 साल का बच्चा भी सो सकता है’

एक्टर ने बताया कि जिम्मी ने भी पंजाबी परिवार से होने के नाते अपना धर्म निभाया था और बड़े बाल के साथ दाढ़ी रखी थी, लेकिन 18 साल की उम्र के बाद पढ़ाई के दिनों में जिम्मी हॉस्टल में रहते थे. यहां पर वह अपना सारा काम खुद करते थे. उन्हें इस दौरान अपन पगड़ी धोने में दिक्कत होने लगी थी तो उन्होंने घरवालों को बिना बताए ही अपने बाल कटवा लिए थे. एक्टर ने बाल और दाढ़ी दोनों ही हटवा दिया. इसकी वजह से उनके पिताजी काफी खफा हुए थे और करीब डेढ़ साल तक बात नहीं की थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC 17: क्या आप जानते हैं ‘रामायण’ से जुड़े इस सवाल का जवाब? गलत आंसर देकर जीरो प्राइज मनी के साथ घर लौटा कंटेस्टेंट

जिम्मी शेरगिल का करियर

अगर जिम्मी शेरगिल के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने साल 1996 में फिल्म ‘माचिस’ से अभिनय की शुरुआत की थी. हालांकि, असल में पहचान उन्हें साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ से मिली थी. इसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया था. जिम्मी ने अपने करियर में ढेरों बेहतरीन फिल्मों में कराम किया है. वह मुन्नाभाई एमबीबीएस, रकीब, माय नेम इज खान, साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं, उनकी आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वह शेरगिल ‘दे दे प्यार दे-2’, ‘बुलेट विजय’ और ‘मिस्टर आई’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 17: ‘मुझे रूल्स बताने मत बैठो…’, जीरो प्राइज मनी के साथ शो से बाहर कंटेस्टेंट, ओवरकॉन्फिडेंट ले डूबा

First published on: Oct 13, 2025 04:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.