---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Jessica Hines? जिनका नाम फैसल खान ने Aamir Khan संग जोड़ा, बयान से मची सनसनी

Jessica Hines: बॉलीवुड एक्टर फैसल खान ने अपने भाई आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं फैसल ने आमिर का नाम जेसिका हाइन्स के साथ जोड़ा है। उनका बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर जेसिका हाइन्स कौन हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 19, 2025 09:35
Photo Credit- Instagram

Jessica Hines: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैसल खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। फैसल ने मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दंगल एक्टर पर संगीन आरोप लगाते हुए उनका नाम जेसिका हाइन्स नाम की एक महिला के साथ जोड़ा है। इस कॉन्फ्रेंस में फैसल ने दावा किया है कि आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से शादी के बाद जेसिका संग रिलेशनशिप में थे। वहीं कुछ दिन पहले भी फैसल ने अपने भाई पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आमिर उन्हें घर में बंद करके टॉर्चर करते थे। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

यह भी पढ़ें: Faisal Khan के आरोपों पर फैमिली का ऑफिशियल स्टेटमेंट, Aamir Khan के परिवार ने की प्राइवेसी की रिक्वेस्ट

---विज्ञापन---

फिर सुर्खियों में आमिर की निजी जिंदगी

आमिर खान की निजी जिंदगी एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। उनके भाई फैसल ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जेसिका हाइन्स के साथ वो रिलेशनशिप में थे और उनक एक बेटा भी था। फैसल के इस बयान से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। यूजर्स अब आमिर खान की लाइफ में और ज्यादा दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं।

कौन हैं जेसिका?

फैजल ने जिस महिला जेसिका का नाम आमिर के साथ जोड़ा है, अब सोशल मीडिया पर भी उनकी फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। जेसिका एक ब्रिटिश जर्नलिस्ट हैं और वो साल 1998 में अमिताभ बच्चन के ऊपर किताब लिखने के सिलसिले में भारत आई थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात आमिर खान से हुई और वो उस वक्त ‘गुलाम’ मूवी की शूटिंग कर रहे थे। वहीं साल 2007 में जेसिका की फेमस बुक ‘लुकिंग फॉर द बिग बी’ लॉन्च हुई। इसी बुक की वजह से वो भारत में रुकी थीं और आमिर खान संग कई बॉलीवुड सितारों से उनकी अच्छी बॉन्डिंग भी हो गई थी। वहीं साल 2007 में उन्होंने लंदन में एक बिजनेसमैन संग शादी कर ली थी और उन्होंने भारतीय सितारों से भी दूरी बना ली थी।

जेसिका ने इंटरव्यू में किया था खुलासा

बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2005 में जेसिका ने एक ब्रिटिश मैगजीन स्टारडस्ट को इंटरव्यू देते हुए आमिर संग अपने रिश्ते पर बात की थी। उस दौरान भी आमिर और जेसिका की लव लाइफ चर्चाओं में आ गई थी। हालांकि एक्टर ने कभी भी इस बारे में बातें नहीं की है। अब 20 साल बाद फिर से ये मुद्दा मीडिया में बना हुआ है।

फैसल ने आमिर खान संग तोड़ा रिश्ता

फैसल खान ने बीते दिन 18 अगस्त को मुंबई में पब्लिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने भाई आमिर खान से रिश्ते तोड़ लिए हैं। साथ ही उन पर टॉर्चर करने के भी आरोप लगाए हैं। बता दें आमिर और फैसल को ऑडियंस एक साथ स्क्रीन पर भी देख चुकी है। साल 2000 में रिलीज हुई ‘मेला’ मूवी में दोनों ने लीड एक्टर्स का किरदार निभाया था। 

यह भी पढ़ें: ‘मैं अपने भाई के घर नहीं रहूंगा…’, Aamir Khan के भाई Faissal Khan ने परिवार से तोड़े सारे रिश्ते

First published on: Aug 19, 2025 09:21 AM

संबंधित खबरें