---विज्ञापन---

हिट फिल्मों से बनाया रिकॉर्ड, नहीं मिला सुपरस्टार का खिताब, अब घर बैठे करोड़ों कमा रहे बॉलीवुड के जंपिंग जैक

Jeetendra Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 7 अप्रैल 1942 को अमृतसर में जन्मे एक्टर ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि उन्हें कभी सुपरस्टार का खिताब नहीं मिल सका। आज जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े खास किस्से।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 7, 2024 07:26
Share :
Jeetendra Birthday Special

Jeetendra Birthday Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने 60 से 80 के दशक के बीच कई फिल्मों में काम किया। लगातार हिट फिल्में दी और इंडस्ट्री के न जाने कितने सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया। जितेंद्र को यह मुकाम ऐसे ही नहीं मिला। डायरेक्टर वी शांताराम की नजर अगर जूलरी देने आए उस लड़के पर नहीं पड़ती तो शायद वो लड़का आज इंडस्ट्री में ‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर नहीं होता। आज अभिनेता का जन्मदिन है। इस मौके पर आइए जानते हैं उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से और नेट वर्थ।

Bollywood Actor Jeetendra Birthday Special - Entertainment News: Amar Ujala - जब दोस्त के प्रेम पत्र पर जितेंद्र ने लिख दिया अपना नाम

17 की उम्र में कैमरे पर आए नजर

1959 में महज 17 साल की उम्र में जितेंद्र इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर वी शांताराम की फिल्म ‘नवरंग’ के सेट पर जूलरी देने आए थे। यहां डायरेक्टर ने उन्हें देखते ही अपनी फिल्म के लिए एक्स्ट्रा के तौर पर कास्ट कर लिया था। फिल्म में जितेंद्र कुछ सीन्स और डांस सीक्वेंस के लिए एक्ट्रेस के बॉडी डबल बने थे। यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई। इसके बाद साल 1964 में उन्हें ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से इंडस्ट्री में ब्रेक मिला।

BDay Spl: इस अभिनेत्री के प्यार में पागल हो गए थे Jeetendra, घरवालों के साथ कर दी थी ऐसी हरकत

रवि कपूर बन गए जितेंद्र

पहली ही फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से रवि कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितेंद्र नाम से फेमस हो गए। 60 से 80 के दशक के बीच उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अपने पूरे करियर में उनकी करीब 56 फिल्में हिट रहीं जबकि 13 फिल्में सेमी हिट रहीं। सबसे ज्यादा हिट देने के चलते जितेंद्र इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गए। उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स तक को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि इस सफलता के बाद भी जितेंद्र को इंडस्ट्री में सुपरस्टार की उपाधि नहीं मिल सकी।

जितेंद्र के संघर्ष के दिनों का वो क़िस्सा, जब उन्होंने निभाना पड़ा था हीरोइन वाला क़िरदार

 

इन हसीनाओं संग जुड़ा नाम

इंडस्ट्री में स्टार्स का नाम एक-दूसरे से जुड़ना कोई नई बात नहीं है। कुछ ऐसा ही अभिनेता जितेंद्र के साथ भी हुआ। उनकी जोड़ी श्रीदेवी और जया प्रदा के साथ काफी जमती थी। डायरेक्टर भी जंपिंग जैक के साथ अधिकतर फिल्मों में श्रीदेवी या जयाप्रदा को कास्ट करते थे। एक समय पर जितेंद्र और श्रीदेवी के इश्क की अफवाह गॉसिप गलियारों में खूब उड़ी थी।

Jeetendra Birthday Special Sridevi Real Relationship With Jeetendra - Entertainment News: Amar Ujala - जितेंद्र से प्यार करना श्रीदेवी को पड़ा था महंगा, पत्नी के लिए छोड़ दिया था 'रूप की ...

 

फिल्मों से दूर कमा रहे करोड़ों

जितेंद्र ने अब फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है लेकिन हर साल वह करोड़ों रुपये की कमाई कर लेते हैं। जितेंद्र एक्टर होने के अलावा प्रोड्यूसर भी हैं। वो बालाजी टेलीफिल्म्स और ऑल्ट एंटरटेनमेंट के अलावा बालाजी पिक्चर्स के चेयरमैन भी हैं। प्रोडक्शन हाउस से उनकी मोटी कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र के पास 1500 करोड़ की संपत्ति है। इसके अलावा मुंबई के जुहू में 90 करोड़ का आलीशान बंगला है। उनका एक घर पंजाब में भी है।

First published on: Apr 07, 2024 07:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें