Shahrukh Khan Dunki Release Date: दिसंबर की 22 तारीख सिनेमा लवर्स के लिए बहुत खास होने वाली है। इस दिन शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार के बीच क्लैश होने वाला है। यह बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। डंकी को लेकर शाहरुख खान तो खुद भी कई बार कह चुके हैं कि उनकी फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। हालांकि शाहरुख ने यह बात जवान की पहले वाली रिलीज डेट को लेकर भी कही गई थी, लेकिन ऐन मौके पर तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। अब खबर आ रही है कि शााहरुख खान की डंकी की भी तारीख को आगे खिसका दिया जाएगा। इस फिल्म को आगे बढ़ाने की वजह रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘फुकरे 3’ का जलवा बरकरार, हफ्ते भर में थमती जा रही ‘मिशन रानीगंज’ की रफ्तार
सोशल मीडिया पर भिड़ रहे फैंस
शाहरुख खान की डंकी को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म डंकी को लेकर कुछ पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी बचा हुआ है, इसीलिए मेकर्स ऐसा करने का फैसला ले सकते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर सालार वर्सेज डंकी को लेकर फैंस आपस में भिड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। वह एक-दूसरे पर मीम्स शेयर कर रहे हैं।
इसलिए पोस्टपोन हुई थी जवान
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया गया जिसको देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि डंकी की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि फिल्म का प्रोडक्शन वर्क अभी बाकी है। दरअसल हुआ यूं कि संदीप वांगा रेड्डी की एमिमल के वीएफएक्स का काम रेड चिलीज संभाल रही थी। ऐसा कहा गया कि इस फिल्म में फंसे होने के कारण टीम जवान का काम समय पर पूरा नहीं कर पाई, इसलिए जवान की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। फिर एनिमल का काम रोककर जवान को पूरा किया गया, इसलिए एनिमल भी पोस्टपोन हो गई।
पोस्टपोन हो सकती है डंकी
अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रेड चिलीज फिर एनिमल पर जुट गई, जिसकी वजह से डंकी के वीएफएक्स का काम फंसा है। फिल्म में रणबीर कपूर के लुक पर खूब मेहनत की जा रही है, यही वजह है कि राजकुमार हिरानी की डंकी का वीएफएक्स का काम टल गया है। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि डंकी में ज्यादा ग्राफिक्स का काम नहीं है, क्योंकि वह एक्शन फिल्म नहीं है, वह स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म है। हालांकि आजकल बिना वीएफएक्स के कोई फिल्म तैयार नहीं होती। यही वजह है कि डंकी के 22 दिसंबर को रिलीज होने की संभावनाएं कम हो गई हैं। हालांकि पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि ‘डंकी’ पोस्टपोन होगी।