बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। जैकलीन खुद से जुड़े अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करती हैं। इस बीच अब जैकलीन फर्नांडीज को ‘इटैलियन ग्लोबल सीरीज फेस्टिवल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। इसका एक पोस्ट भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने अवॉर्ड के साथ फोटोज शेयर की हैं। साथ ही एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। आइए जानते हैं कि जैकलीन ने इस पोस्ट में क्या लिखा है?
जैकलीन फर्नांडीज ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, जैकलीन फर्नांडीज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में जैकलीन ने कई तस्वीरें शेयर की हैं। पोस्ट के पहले फोटो में जैकलीन व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। दूसरे फोटो में एक्ट्रेस अवॉर्ड लेती दिख रही हैं। तीसरे फोटो में जैकलीन अवॉर्ड को फ्लॉन्ट करते हुए पोज दे रही हैं। चौथे फोटो में एक्ट्रेस बाकी लोगों के साथ पोज दे रही है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अवॉर्ड फ्लॉन्ट करती दिखी जैकलीन
पांचवे फोटो में जैकलीन व्हाइट कलर की ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं। 6वीं तस्वीर में जैकलीन कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। 7वीं फोटो में भी एक्ट्रेस स्माइल फेस के साथ नजर आ रही हैं। इसके अगले फोटो में जैकलीन किसी के साथ अवॉर्ड फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसके आगे एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है। इसके अगले फोटो में जैकलीन किसी के साथ पोज दे रही हैं। आखिरी दो फोटो में क्या है इसके लिए आप एक्ट्रेस के पोस्ट को देख सकते हैं।
एक्ट्रेस ने लिखा कैप्शन
इस पोस्ट को शेयर करते हुए जैकलीन ने इसके कैप्शन में लिखा कि मेरे लिए सिनेमा एक कला के रूप में सिर्फ कहानी सुनाना नहीं है बल्कि समय, भाषा और महाद्वीपों के पार लोगों को जोड़ने का एक तरीका है। दुनिया के साथ इसे साझा करने में मदद करने के लिए स्वीकार किया जाना शब्दों से ज्यादा मायने रखता है। Grazie di cuore.
यूजर्स ने किया रिएक्ट
वहीं, अब जैकलीन के इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आपको बहुत बधाई। दूसरे यूजर ने कहा कि आपकी ड्रेस और आपका लुक कमाल का है। तीसरे यूजर ने कहा कि बहुत ही बढ़िया लग रही हो। एक यूजर ने कहा कि बधाई हो। इस तरह कमेंट्स के जरिए सभी ने जैकलीन के पोस्ट पर रिएक्शन दिया है।
यह भी पढ़ें- Govinda की अपकमिंग फिल्म का नाम रिवील, नए लुक का वीडियो भी वायरल