---विज्ञापन---

Salman Khan को थप्पड़ मारने से पहले डर गई ये एक्ट्रेस, घबराहट से कांपने लगी थीं हसीना

Indira Krishnan, Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ कई बड़ी हसीनाओं ने काम किया है। हालांकि एक एक्ट्रेस ऐसी थी जो सलमान से डर गई थीं और डर के मारे कांपने लगी थी। आइए जानते हैं कि कौन थीं ये हसीना?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 6, 2024 17:36
Share :
indira krishnan, Salman Khan
indira krishnan, Salman Khan

Indira Krishnan, Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बीते कुछ टाइम से खूब चर्चा में हैं। खबरों के बाजार में भी सलमान खान को लेकर तमाम तरह की खबरें हैं। हालांकि, इस वक्त भाईजान अपने ‘दबंग रिलोडेड’ इवेंट को लेकर भी लाइमलाइट हैं। ये इवेंट 7 दिसंबर को दुबई में होने वाला है। इस बीच हम आपको सलमान खान से जुड़ा एक पुराना किस्सा बता रहे हैं कि जब एक एक्ट्रेस सलमान खान को थप्पड़ मारने से भी हिचक गई थीं। इसका खुलासा भी खुद एक्ट्रेस ने ही किया था। आइए जानते हैं कि आखिर क्या था ये किस्सा?

फिल्म ‘तेरे नाम’

दरअसल, बात तब की है जब सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ आई थीं। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा भूमिका चावला और इंदिरा कृष्णन का भी अहम रोल था। फिल्म में इंदिरा कृष्णन ने उनकी बड़ी बहन का रोल अदा किया था। एक बार इस फिल्म के बारे में बात करते हुए खुद इंदिरा कृष्णन ने कहा था कि फिल्म का एक सीन ऐसा था, जहां पर मुझे सलमान खान को थप्पड़ मारना था।

---विज्ञापन---

बहुत डर गई थीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उस दौरान सलमान खान ने मुझसे कहा था कि अगर जरा-सा भी लगा ना तो देखना फिर मैं क्या करता हूं। मैं हल्ला कर दूंगा, जैसे ही एक्ट्रेस ने सलमान की ये बात सुनी तो वो हैरान रह गई और बहुत डर गई थीं। उन्होंने बताया कि उस वक्त डर के मारे उनके हाथ तक कांपने लगे थे। इंदिरा ने बताया कि उस सीन को करने के लिए मेरे ऊपर बहुत प्रेशर था। हालांकि, ये सिर्फ एक मजाक था, जिसके बारे में मुझे बाद में पता लगा।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Indira Krishna (@indirakrishna101)

सलमान का वर्कफ्रंट

बता दें कि सलमान खान हमेशा ही अपने काम के लिए पॉपुलर रहे हैं। इस वक्त भी एक्टर अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। जी हां, अगर सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके खाते में कई कमाल की फिल्में हैं, जिसमें ‘सिकंदर’, ‘टाइगर वर्सेज पठान’, ‘किक 2’ और ‘दबंग 4’ जैसी कमाल की फिल्में शामिल हैं।

बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं सलमान

वहीं, अगर एक्टर के करंट वर्कस्टेटस की बात करें तो सलमान खान इन दिनों टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 18 को भी होस्ट कर रहे हैं। हालांकि इस बार सलमान खान अपने दुबई इवेंट की वजह से शो में नजर नहीं आएंगे, जिससे शो के फैंस मायूस हैं। बता दें कि सलमान खान की जगह शो में इस बार फराह खान बतौर होस्ट नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- 90 के दशक की हसीना, कभी टॉपलेस फोटोशूट कभी अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन, अब क्यों वापस लौटी?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 06, 2024 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें