India’s Got Latent Controversy: मशहूर शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हुए विवाद के बाद से ही ये मामला गरमाया हुआ है। आज इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने रणवीर को तगड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपके दिमाग में जो गंदगी भरी हुई है, वो इस शो के जरिए बाहर आई। आइए जानते हैं कि कोर्ट ने क्या-क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
रणवीर अल्लाहबादिया की भद्दी टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपके इस स्टेटमेंट को अश्लीलता नहीं कहा जाएगा तो किसे कहा जाएगा? आपको लगता है कि आपको ये सब कहने का लाइसेंस मिला हुआ है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपके दिमाग में जो गंदगी भरी हुई है वो इस शो के जरिए बाहर आई है और कोर्ट ऐसी सूरत में आपको राहत क्यों देगा?
राज्य सरकार कार्रवाई करेगी
इतना ही नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को मिल रही धमकियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा और राज्य सरकार उन पर कार्रवाई करेगी। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि जिस तरह की टिप्पणी रणवीर ने की है वो बेटियों को शर्मिंदा महसूस कराएगी। माता-पिता शर्मिंदा महसूस करेंगे और पूरा समाज शर्मिंदा महसूस करेगा। अश्लीलता के इस लेवल तक आप पहुंच गए है और आपने किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है?
Supreme Court says no further FIR shall be registered against him on the basis of episode aired on show India’s Got Latent. Supreme Court asks him to deposit his passport with police, and he can’t leave the country without permission from the court.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 18, 2025
रणवीर को अंतरिम सुरक्षा
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को भारत भर में उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दे दी है, जिससे रणवीर को राहत मिली है। कोर्ट ने रणवीर को जांच में पूरी तरह से सहयोग करने की शर्त पर अंतरिम सुरक्षा दी है। इसके अलावा कोर्ट ने इस मामले में रणवीर के खिलाफ और एफआईआर दर्ज नहीं करने के लिए भी कहा है।
Supreme Court grants interim protection to YouTuber and podcaster Ranveer Allahbadia from arrest in connection with the multiple FIRs lodged against him across India over his recent inappropriate comments during his guest appearance on a show India’s Got Latent. pic.twitter.com/VCy7BWeGqD
— ANI (@ANI) February 18, 2025
पुलिस के पास जमा कराना होगा पासपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा करने के लिए भी कहा है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि वो कोर्ट की परमिशन के बिना देश छोड़कर नहीं जा सकते। बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया ने पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर कुछ ऐसा कहा, जिससे पूरे देश में हंगामा मच गया और लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की।
रणवीर ने मांगी है माफी
हालांकि, लोगों में गुस्सा देखने के बाद रणवीर ने एख वीडियो जारी करते हुए माफी भी मांगी, लेकिन सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक रणवीर को लेकर चर्चा बंद नहीं हुई। इसके बाद जब पुलिस ने रणवीर से संपर्क किया, तो वो गायब मिले और उनका फोन भी बंद आया। साथ ही उनके घर पर भी ताला लगा मिला। इसके बाद रणवीर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भाग नहीं रहे बल्कि डरे हुए हैं क्योंकि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है।
यह भी पढ़ें- Samay Raina-Ranveer Allahbadia पर एक और FIR, अब किसने दर्ज कराया मामला?