---विज्ञापन---

Imlie 18th October Written Update: अगस्त्य ने खोली सोनाली की पोल, नोयोनिका ने सबसे सामने बताई सच्चाई

Imlie 18th October Written Episode Update: आने वाले एपिसोड की शुरुआत दादी से होती है, जो सोनाली से कहती है कि वो चौधरी स्वीट्स को उनके नाम पर ट्रांसफर कर देगी और उससे दस्तावेजों पर साइन करने के लिए कहती है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 18, 2023 10:36
Share :
Imlie 18th October 2023 Written Episode Update
Imlie 18th October 2023 Written Episode Update

Imlie 18th October Written Episode Update: ‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में दादी, सोनाली से कहती है कि वो चौधरी स्वीट्स को उनके नाम पर ट्रांसफर कर देगी और उससे पेपर्स पर साइन करने के लिए कहती हैं। सोनाली पेपरों पर साइन करने ही वाली है कि तभी अगस्त्य वहां बाइक पर आ जाता है और उससे फाइल छीन लेता है, जिससे उसका सपना चकनाचूर हो जाता है, जिसके बाद अगस्त्य कहता है कि ये पेपर नहीं हैं बल्कि वादे हैं जिन्हें दिल से निभाना होगा और दादी जानती हैं कि केवल वो ही इसे पूरा कर सकते हैं।

इसके बाद जौहरी अगस्त्य पर गुस्सा हो जाता है और कहता है कि उसे कम से कम नोयोनिका के सामने वादे के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। दादी उसे रोकती है। अगस्त्य कहता हैं कि जौहरी को उनसे सवाल करने का अधिकार है। फिर वो जौहरी से कहती हैं कि वो उनकी बेटी से सवाल करें कि क्या वो कुछ छिपा रही है? दूसरे और नोयोनिका ये सोचकर परेशान हो जाती है कि उसे उसके गर्भपात के बारे में पता चल गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पहले ही हफ्ते में Bigg Boss 17 की Elimination लिस्ट में आया इन धुरंधरों का नाम, ‘वीकेंड का वार’ में खुलेंगे पत्ते

सोनाली के सपनों पर फिरा पानी

इसके बाद सोनाली सोचती है कि उसे नोयोनिका को बेनकाब करने से पहले दस्तावेज़ पर साइन करना होगा और उससे फ़ाइल छीनने की कोशिश करनी होगी। अगस्त्य उसे रोकता है और कहता है कि वो हमेशा जल्दबाजी में गलती कर रही है। वहीं, दूसरी और दादी ने उससे शादी करने के लिए कहा कि लेकिन केवल नोयोनिका से शादी करने के लिए नहीं कहा। इसके बाद सोनाली अगस्त्य से पूछती है कि उसकी पत्नी कहां है?

---विज्ञापन---

सबके सामने खुली सोनाली की पोल 

अगस्त्य दुल्हन की गेटअप में घूंघट में अपना चेहरा ढके हुए इमली की ओर इशारा करता है, जिसपर सोनाली पूछती है कि क्या वो ऐसे ही किसी से शादी करेगा? अगस्त्य नोयोनिका से अब सच्चाई बताने को कहता है, जिसके बाद सोनाली नोयोनिका को रोकने की कोशिश करती है। नोयोनिका सोनाली की पोल खोलते हुए कहती है कि सोनाली ने उससे अगस्त्य से शादी करने और शादी के बाद उसके निर्देशों का पालन करने के लिए कहा था।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 18, 2023 10:36 AM
संबंधित खबरें