पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही ट्रेंड कर रही हैं। इसके कई कारण हैं- एक तो हानिया आमिर की पॉपुलैरिटी पाकिस्तानी के साथ-साथ इंडिया में भी काफी ज्यादा है। दूसरा उनका दिलजीत दोसांझ के साथ कोई प्रोजेक्ट आने वाला था, जो अब खतरे में है। इसके अलावा वो पाकिस्तानी होने के बावजूद इस आतंकी हमले पर दुख जताती और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग करती हुई दिखी थीं।
पानी को लेकर हनिया आमिर पर बने मीम्स
वहीं, भारत का सपोर्ट करने के बावजूद हानिया आमिर को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनने को मिल रही है। इतना ही नहीं अब हानिया आमिर को लेकर काफी मीम्स भी बन रहे हैं। भारत ने कश्मीर में हुए हमले के बाद पाकिस्तान का पानी रोक दिया है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर हानिया आमिर को लेकर मजाक बना रहे हैं और उनसे बार-बार पाकिस्तान में चल रहे वाटर क्राइसिस को लेकर सवाल कर रहे हैं।
Please stop asking me about water crisis in Pakistan. Enough is enough 😡 pic.twitter.com/kFKH9h98Y1
— Hania Aamir (@HaniaAamir__) April 27, 2025
---विज्ञापन---
पानी को लेकर भड़कीं हानिया आमिर
ऐसे में अब हानिया आमिर इन सवालों से तंग आ चुकी हैं। हानिया आमिर ने सोशल मीडिया पर अब अपनी भड़ास निकाली है। हानिया आमिर ने आज अपने X हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कृपया मुझसे पाकिस्तान में जल संकट के बारे में पूछना बंद करें। बहुत हो गया।’ इसके साथ हनिया ने गुस्से वाला इमोजी भी पोस्ट किया है। हानिया ने अपना एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वो कुछ क्यूट फेस बनाते हुए नजर आ रही हैं।
My heart aches for our farmers & communities facing this water crisis. The Indus is our lifeline. I urge for peaceful talks to resolve this & ensure our people’s future. Let’s stand united & pray for solutions. 💔🇵🇰
— Hania Aamir (@HaniaAamir__) April 27, 2025
यह भी पढ़ें: Aamir Khan को गुरु नानक के किरदार में देख भड़के बीजेपी प्रवक्ता, फेक ट्रेलर पर मचा बवाल
जल संकट छलका पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का दर्द
आपको बता दें, हानिया का इस जल संकट पर दर्द भी छलका है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इस जल संकट का सामना कर रहे हमारे किसानों और समुदायों के लिए मेरा दिल दुखता है। सिन्धु हमारी जीवन रेखा है। मैं इसे सुलझाने और हमारे लोगों का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए शांतिपूर्ण बातचीत का आग्रह करती हूं। आइए एकजुट रहें और समाधान के लिए प्रार्थना करें।’ इसके साथ हानिया आमिर ने दिल टूटने और पाकिस्तान के झंडे का इमोजी भी पोस्ट किया है।