---विज्ञापन---

गरबा से लेकर भांगड़ा तक Kartik Aaryan ने किया धमाकेदार डांस, फिल्म सेट का वीडियो वायरल

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म का शेड्यूल रैप हो चुका है और एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मौकी की कुछ बेहद खास झलकियां फैंस के साथ साझा की हैं। ‘भूल भुलैया 2’ […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 7, 2022 17:05
Share :
गरबा से लेकर भांगड़ा तक Kartik Aaryan ने किया धमाकेदार डांस, फिल्म सेट का वीडियो वायरल
गरबा से लेकर भांगड़ा तक Kartik Aaryan ने किया धमाकेदार डांस, फिल्म सेट का वीडियो वायरल

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म का शेड्यूल रैप हो चुका है और एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मौकी की कुछ बेहद खास झलकियां फैंस के साथ साझा की हैं।

‘भूल भुलैया 2’ स्टार एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेड्यूल रैप-अप पार्टी से तस्वीरें और वीडियोज (Kartik Aaryan performs Garba on Schedule wrap) की एक पूरी सीरीज साझा की है, जिसमें उन्हें अपनी क्रू मेंबर्स के साथ “मिनी गरबा” से लेकर दलेर मेहंदी के गाने ‘तुनक तुनक तुन’ की धुनों तक भांगड़ा करते हुए भी देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्टर अपनी टीम के साथ मिलकर डांस फ्लोर पर आग लगा रहे हैं। शेड्यूल रैप-अप के लिए एक बड़े और स्वादिष्ट चॉकलेट केक की झलक देखने को मिल रही है, जिस पर लिखा है ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satya Prem Ki Katha)।

अभी पढ़ें हॉलीवुड लवर्स के लिए खुशखबरी! ‘Black Adam’ ग्लोबल रिलीज से एक दिन पहले ही भारतीय सिनेमाघरों में देगी दस्तक

---विज्ञापन---

पोस्ट को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “और दशहरे के दिन, सत्यप्रेम की कथा के सबसे जोशीले टीम के साथ एक महीने का व्यस्त लेकिन मजेदार शेड्यूल समाप्त होता है…बहुत सारे उत्सव और मिनी गरबा के साथ।” वीडियो में फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को भी डांस करते हुए देखा जा सकता है।

‘सत्यप्रेम की कथा’ संयुक्त रूप से नमः प्रोडक्शंस और साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इसे अगले साल 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज करने की उम्मीद है। फिल्म के जरिए कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दूसरी बार साथ नजर आएंगे। इससे पहले ‘भूल भुलैया 2’ में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था।

अभी पढ़ें Rani Mukherjee ने बहनों संग दुर्गा पंडाल में किया ‘धुनूची नाच’, वीडियो ताबड़तोड़ वायरल

अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज़ हुई थी। ‘सत्यप्रेम की कथा’ के अलावा, कार्तिक के पास रोहित धवन की ‘शहजादा’ भी है। इसमें कृति सेनन उनके साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसी के साथ उनकी फिल्म ‘फ्रेडी’ भी पाइपलाइन में है।

वहीं, कियारा आडवाणी को आखिरी बार राज मेहता की फिल्म ‘जुग-जुग जीयो’ में देखा गया था।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 07, 2022 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें