---विज्ञापन---

Dunki और Salaar के बीच कांटे की टक्कर, जानें एडवांस बुकिंग में कौन चल रहा आगे

Dunki Vs Salaar: डंकी और सालार दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। तो चलिए जानते हैं कि इस कांटे की टक्कर में कौन किसपर भारी पड़ रहा है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 14, 2023 08:48
Share :
Dunki Vs Salaar
image credit: social media

Dunki Vs Salaar: शाहरुख खान की डंकी के पांच ड्रॉप रिलीज किए जा चुके हैं, जो कि दर्शकों के बहुत पसंद आए हैं। फैंस में इस फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। पठान और जवान के जलवे के बाद लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी देखने को मिलेगी। वहीं सालार को लेकर भी लोगों के बीच कम क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है। बीते दिन इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया है। लोगों को प्रभास की सालार का भी बेसब्री से इंतजार है। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। तो चलिए जानते हैं कि इस कांटे की टक्कर में कौन किसपर भारी पड़ रहा है।

डंकी की बुकिंग

---विज्ञापन---

शाहरुख की डंकी और प्रभास की डंकी एक दिन के गैप पर रिलीज हो रही है और दोनों के बीच बंपर क्लैश देखने को मिलेगा। यह क्लैश दोनों फिल्मों के बिजनेस को भी प्रभावित करेगा यह तो तय है। दोनों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी यह बुकिंग केवल ओवरसीज मार्केटिंग के लिए है, फिल्म की डोमेस्टिक बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है। डंकी की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 4.70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। अमेरिका में चल रही एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने अब तक लगभग 1.5 करोड़ का कारोबार कर लिया है। यूके से 56 लाख और ऑस्ट्रेलिया से एक करोड़ का कलेक्शन हुआ।

यह भी पढ़ें: Dunki first day first shows: रिलीज से पहले दीवानगी, देश में 240 और विदेश में 50 जगह फर्स्ट डे फर्स्ट शो दिखाएंगे फैंस

सालार की एडवांस बुकिंग

वहीं, सालार की बात करें तो यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग में करीब 9.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अमेरिका में इस फिल्म ने करीब 6.2 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया से फिल्म ने लगभग एक करोड़ कमाए हैं। हालांकि प्रभास की यह फिल्म पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी तारीख को बदल दिया गया है।

किसको हो सकता है नुकसान

हालांकि एडवांस बुकिंग में भले ही सालार डंकी से आगे चल रही है, लेकिन अगर अब सालार की रिलीज को आगे बढ़ाया गया तो प्रभास की फिल्म का नुकसान होना तय है। क्योंकि हिंदी पट्टी में भी प्रभास के भारी संख्या में फैंस हैं, लेकिन साउथ से कम। वहीं अगर डंकी को आगे खिसकाया जाता है तो नुकसान शाहरुख खान का भी है, लेकिन प्रभास से कम क्योंकि हिंदी पट्टी में प्रभास से ज्यादा शाहरुख के फैंस हैं और साउथ से ज्यादा बड़ा तबका हिंदी पट्टी वालों का है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 14, 2023 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें