---विज्ञापन---

Dunki first day first shows: रिलीज से पहले दीवानगी, देश में 240 और विदेश में 50 जगह फर्स्ट डे फर्स्ट शो दिखाएंगे फैंस

Dunki first day first shows: शाहरुख की डंकी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में शाहरुख खान भी अपने फैंस का क्रेज बरकरार करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 13, 2023 23:47
Share :
Dunki first day first shows:
PIC CREDIT-INSTAGRAM

Dunki first day first shows: ये साल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए शानदार रहा है। इस साल उनकी दोनों ही फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ सुपर-डुपर हिट रही हैं। और अब उनकी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसंबर है। फैंस इस फिल्म को अपना प्यार दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में ही बॉलीवुड के बादशाह का ‘टीम शाहरुख खान फैन क्लब’ के नाम से एक फैन क्लब है। ये शाहरुख खान का सबसे बड़ा फैन क्लब होने का दावा करता है। ये फैन क्लब भारत के 240 से ज्यादा शहरों और 50 से ज्यादा विदेशी जगहों पर ‘डंकी’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो की व्यवस्था कर रहा है। खास बात ये है कि इसमें 750 से ज्यादा शो आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-दोस्ती की अमर कहानी बयां कर रहा Salaar का पहला गाना, 

---विज्ञापन---

 

यह भी पढ़ें- UK07 Rider को महज 6 साल की उम्र में हुआ था ब्रेन ट्यूमर, इतने दिनों तक दवाई के सहारे चली जिंदगी

चार दोस्तों की कहानी है डंकी

फिलहाल ‘डंकी’ की रिलीज में कुछ दिन बचे हैं। कहानी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में बाताया जा रहा है कि इसमें चार दोस्तों की कहानी है. ये सभी लंदन जाने के बारे ख्वाब देखते हैं। और अपने ख्याब को पूरा करने के लिए ‘डंकी’ वाली लाइन पर चलते हैं. ये मूवी अवैध पासपोर्ट और वीजा के साथ देश से बाहर जाने पर केंद्रित है इस मूवी को लेकर शाहरुख के फैंस खासे उत्साहित है।

राजकुमार हिरानी ‘डंकी’ के निर्देशक हैं. इस मूवी में शाहरुख खान के अलावा बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी कास्ट किए जा रहे हैं. दो दिन पहले ही इस मूवी की स्क्रीनिंग हुई है. ‘डंकी’ शाहरुख खान के लिए बेहद खास है. इस मूवी की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने वो वैष्णो देवी भी जा चुके हैं. वैसे वो इस साल वहां तीन दफे जा चुके हैं. पठान और जवान के समय भी वो वहां की यात्रा पर थे. और दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं थी. ‘डंकी’ से भी किंग खान को ऐसी ही उम्मीदें हैं.

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 13, 2023 11:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें