Gauri Khan Shahrukh Khan Personal Life: शाहरुख खान और गौरी खान को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है। वह दोनों करीब 32 साल से हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। एसआरके की लेडी लव गौरी अपने घर में सभी से बहुत प्यार करती हैं और परिवार को जोड़े रखना अच्छे से जानती हैं। वह अपनी या शाहरुख दोनों की प्रोफेशनल लाइफ का असर पर्सनल पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने देती हैं। यही वजह है कि गौरी खान ने अपने घर के लिए कुछ नियम बनाए हैं, जिसका बादशाह को भी सख्ती से पालन करना पड़ता है, गौरी ने इस बात का खुलासा शादी के इतने साल के बाद किया है।
स्क्रिप्ट घर से बाहर फेंक सकती हैं गौरी
गौरी खान ने हाल ही में फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए कुछ नियम और शर्तें बनाई है, दोनों बेहद शिद्दत से इसे मानते हैं। गौरी ने कहा कि वह दोनों अपने प्रोफेशनल काम के बारे में घर पर कभी भी चर्चा नहीं करती हैं। अगर शाहरुख कभी भी घर पर हिंदी फिल्म देखने बैठ जाएं तो गौरी का मन करता है कि वह टीवी तोड़ दें। वहीं अगर शाहरुख कोई स्क्रिप्ट घर पर लेकर आते हैं तो वह भी घर की खिड़की से बाहर फेंक दी जाएगी।
गौरी को मुंबई से थी नफरत
गौरी ने कहा कि सेट पर इन सब चीजों के लिए शाहरुख के पास खूब समय होता है। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी वह घर पर होती थीं तो कोई भी फिल्म मेकर शाहरुख से मिलने घर पर नहीं आता था। हालांकि अब शाहरुख ने अपना ऑफिस घर के सामने ही बना लिया है तो अब उनके आने से गौरी को कोई दिक्कत हीं होती है। आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि गौरी खान को मुंबई से बहुत नफरत थी।
यह भी पढ़ें: ‘गोरी मेम’ के घर से छह लाख की चोरी, पुलिस ने Neha Pendse के नौकर को क्यों किया गिरफ्तार
‘एक्टिंग सबसे खराब पेशा’
गौरी ने बताया कि जब मैं मुंबई आई थी तो मुझे मेरे परिवार की बहुत याद आई और शायद ही मैं यहां पर किसी को जानती थी। हालांकि बाद में सबकुछ ठीक हो गया और शहर उनको पसंद आने लगा। गौरी शाहरुख के दोस्तों से मिलने से बचती थीं और वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती थीं। इसके अलावा गौरी ने यह भी कहा कि शाहरुख भले ही फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं, लेकिन गौरी का इन सबसे कोई नाता नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं गौरी ने एक्टिंग को सबसे खराब पेशा बताया।