---विज्ञापन---

दो कुत्तों संग मंडप में एंट्री, दिव्या अग्रवाल के दूल्हे राजा का कारनामा देख लोगों की छूटी हंसी!

Divya Agarwal Groom Apurva Padgaonkar: टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस बीच अपूर्व का एक वीडियो फैंस का ध्यान खींच रहा है, जिसपर लोग भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। यहां देखें वीडियो...

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 20, 2024 21:58
Share :
Divya Agarwal Groom Apurva Padgaonkar. Photo Credit- Instagram

Divya Agarwal-Apurva Padgaonkar Wedding: अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए सेलेब्स अक्सर ही नए-नए पैंतरे आजमाते हैं। कुछ ऐसा ही अनोखा काम किया है टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के पति अपूर्व पडगांवकर ने और अब उनके इस अनोखे कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, अपूर्व अपने दो पालतू कुत्तों के साथ शादी के वेन्यू तक पहुंचे थे। आपको बता दें कि फिलहाल दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर एक-दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। फैंस भी कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं। हालांकि इस बीच एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

लोगों ने की कमेंट्स की बौछार

दिव्या अग्रवाल के पति अपूर्व पडगांवकर का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें उन्हें शादी के वेन्यू पर पहुंचते हुए देखा गया। हैरानी की बात ये है कि वेन्यू पर वह अपने दो पालतू कुत्तों को गोद में लेकर पहुंचे। उन्होंने दोनों कुत्तों को भी सजा रखा है। जैसे ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स की बौछार करनी शुरू कर दी।

आमिर खान के दामाद से की तुलना

आपको बता दें कि दिव्या अग्रवाल के पति अपूर्व पडगांवकर ने अपने दोनों कुत्तों को इस तरह से तैयार किया है जैसे किसी बच्चे को शादी के लिए तैयार किया जाता है। उनका यह कारनामा देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी तुलना एक्टर आमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से कर रहे हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इससे अच्छा तो आमिर खान का  दामाद ही था। एक यूजर ने लिखा, ‘अब मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आमिर खान का दामाद अच्छा था।’ वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘अपनी मम्मी की ड्रेस पहन ली लग रहा है।’

हाथ पकड़कर लिए साथ-फेरे

गौरतलब है कि दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन को पर्पल कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है। दिव्या और अपूर्व दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर साथ-फेरे लिए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी न्यूली वेड्स कपल को शादी की बधाई देते नहीं थक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एक शो और तीन मौत… ऋतुराज सिंह के अलावा ‘अनुपमा’ के ये स्टार्स भी दुनिया को कह चुके अलविदा

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 20, 2024 09:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें