---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

4 करोड़ में बनी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म, जिसने 4 गुना ज्यादा कमाई; ट्विस्ट देख प्यार से भी लगेगा डर

Low Budget Movie Highest Box Office Collection: फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी फिल्म है जिनसे अपने बजट से 4 गुना ज्यादा कलेक्शन कर सुर्खियां बटोरी. सिनेमाघरों में छाने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर भी ट्रेंड हुई थी. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 16, 2025 13:34
Court State VS A Nobody movie
कम बजट में बनी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर किया 4 गुना ज्यादा कलेक्शन

Low Budget Movie Highest Box Office Collection: साउथ सिनेमा की फिल्में इन दिनों ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं. अपनी यूनिक स्टोरी से ऑडियंस को भी ये फिल्में दीवाना बना रही हैं. सिनेमाघरों में छाने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर भी ट्रेंड कर रही हैं. आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसका बजट 4 करोड़ था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 गुना ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं फिल्म की कहानी को भी ऑडियंस का खूब प्यार भी मिला. फिल्म की कहानी में एक ट्विस्ट ऐसा है जिसे देखकर आपको प्यार से भी डर लगने लगेगा. हम बात कर रहे हैं कोर्ट ड्रामा फिल्म ‘कोर्ट: स्टेट वर्सेस ए नोबडी’ की. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

नेटफ्लिक्स पर हुई ट्रेंड

राम जगदीश के डायरेक्शन में बनी ‘कोर्ट: स्टेट वर्सेस ए नोबडी’ 14 मार्च साल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 58.15 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. धमाकेदार कलेक्शन के बाद ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. सिनेमाघरों में छाने के बाद इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया और नेटफ्लिक्स पर भी ये ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द हटने जा रही 90s किड की फेवरेट वेब सीरीज, लिस्ट में ये 5 पॉपुलर हिंदी फिल्में भी शामिल

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी के बात करें तो इसमें चंद्रशेखर और जबिली जैसे किरदारों की लव स्टोरी को दिखाया गया है. जबिली जहां 17 साल की होती है, वहीं चंद्रशेखर 19 साल का होता है. दोनों की लव स्टोरी में ट्विस्ट तब आता है जब जबिली के परिवार को ये रिश्ता पसंद नहीं होता और वो चंद्रशेखर पर जबिली को जबरन छूने के लिए POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा देते हैं. इसके बाद चंद्रशेखर बिना किसी गलती के जेल की सजा काटता है. चंद्रशेखर का केस सूर्य तेजा नाम का एक वकील लेता है और चंद्रशेखर के पक्ष में केस लड़ता है. फिल्म का क्लाइमैक्स जानने के लिए आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स की 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म, जिसमें दिखी टॉक्सिक प्यार की कहानी; रिवेंज में बदली लव स्टोरी

फिल्म में कौन-कौन?

‘कोर्ट: स्टेट वर्सेस ए नोबडी’ फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें प्रियदर्शी पुलिकोंडा, पी साई कुमार, शिवाजी, रोहिणी, हर्ष वर्धन, सुभलेखा सुधाकर, हर्ष रोशन और श्रीदेवी अपल्ला जैसे किरदार मुख्य भूमिका निभाते नजर आए हैं. फिल्म को राम जगदीश ने ही डायरेक्ट किया है और उन्हीं ने ही फिल्म की कहानी को भी लिखा है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की काफी चर्चाएं हुई थी. 

First published on: Dec 16, 2025 11:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.