Mirai and Demon Slayer Box Office Report: साउथ एक्टर तेजा सज्जा की ‘मिराई’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. वहीं तेजा सज्जी की मूवी के साथ एनीमे मूवी ‘डीमन स्लेयर’ भी रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे से लेकर वीकेंड तक दोनों की कमाई में उछाल देखने को मिल रहा था, लेकिन अब दोनों की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि सोशल मीडिया पर ‘मिराई’ और ‘डीमन स्लेयर’ का क्रेज अभी भी काफी दिखाई दे रहा है. अपकमिंग वीकेंड में भी आंकड़ों में उछाल देखने को मिल सकता है. चलिए जानते हैं दोनों मूवीज ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है?
‘मिराई’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार तेजा सज्जा की ‘मिराई’ ने छठे दिन 4.50 करोड़ की कमाई की है. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.58% रही. वहीं मूवी के शोज की बात करें तो सुबह के शो 6.14%, दोपहर के शो 12.87% और रात के शो 15.72% रहे. मूवी ने 6 दिनों में अब तक 61.50 करोड़ की कमाई की है. अपकमिंग वीकेंड पर भी मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: वर्ल्डवाइड कलेक्शन में Demon Slayer ने Mirai को छोड़ा पीछे, देखें अबतक कितने छापे नोट?
‘डीमन स्लेयर’ का अब तक का कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर एनीमे मूवी ‘डीमन स्लेयर’ की कमाई में भी छठे दिन गिरावट देखने को मिली. इस मूवी ने छठे दिन 3.50 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन 12.85 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग करने के बाद अब मूवी की कमाई की रफ्तार भी धीमी हो गई है. 6 दिनों में इस एनीमे मूवी ने भारत में 51.20 करोड़ की कमाई की है. आंकड़ों के हिसाब से ‘डीमर स्लेयर’ ‘मिराई’ से पीछे है.

यह भी पढ़ें: Mirai ने दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, 9वें दिन भी Baaghi 4 नहीं गाड़ पाई झंडे
‘मिराई’ में कौन-कौन?
‘मिराई’ की कास्ट की बात करें तो इसमें तेजा सज्जा के साथ-साथ मांचू मनोज, ऋतिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. मूवी को कार्तिक गत्तमनेनी ने डायरेक्ट किया है. वहीं दूसरी ओर डीमन स्लेयर एक एनीमे मूवी है. दोनों ही मूवीज को ऑडियंस का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस इन मूवीज के तारीफों के पुल बांध रहे हैं.