---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 Vs Anurag Dobhal… बिग बॉस के घर में छिड़ी बड़ी जंग; UK07 के भाई बोले- चार करोड़ देंगे पहले…

Bigg Boss 17 Vs Anurag Dobhal: इन दिनों 'बिग बॉस 17' के घर में अलग ही जंग देखने को मिल रही है। कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल शो छोड़ने का मन बना चुके हैं और लगातार दरवाजा खोलने के लिए जिद कर रहे हैं। अनुराग के भाई भी अपने भाई के पक्ष में स्टोरी शेयर कर रहे हैं।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 28, 2023 13:01
Share :
Bigg Boss 17 Vs Anurag Dobhal
Bigg Boss 17 Vs Anurag Dobhal (Image Credit - Social Media)

Bigg Boss 17 Vs Anurag Dobhal: ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) स्टार सलमान खान (Salman Khan) का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में इस बार कुछ अलग ही रंग और चीजें देखने को मिल रही है। जहां और कपल्स की जंग जारी है तो इसी बीच बिग बॉस और कंटेंट क्रिएटर अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) के बीच भी बड़ी जंग देखने को मिल रही है। दरअसल, काफी समय में अनुराग डोभाल शो छोड़ने की जिद कर रहे हैं, जिसको लेकर वो कई बार बिग बॉस से ये बात कह भी चुके हैं, लेकिन इन दिनों बिग बॉस और अनुराग डोभाल के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है।

अनुराग डोभाल इस बार बिग बॉस का घर छोड़ने का मन पूरी तरह से बना चुके हैं। वहीं, दूसरे और अनुराग डोभाल के भाई अतुल डोभाल (Atul Dobhal) भी अपने भाई को घर से बाहर निकलाने के लिए चार करोड़ की कीमत चुकाने को तैयार है, जिसको लेकर वो अपने इंस्टाग्राम पर लगातार स्टोरी शेयर कर रहे हैं। अनुराग डोभाल शो में कई बार बिग बॉस पर बायस्ड होने का इल्जाम लगा चुके हैं।

---विज्ञापन---

आर या पार… Bigg Boss और Anurag Dobhal की जांग

इस इल्जाम को लेकर बिग बॉस और अनुराग के बीच जंग छिड़ी हुई है। साथ ही अनुराग ने बिग बॉस पर ये भी आरोप लगाया है कि वो अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) को स्पेशल सुविधाएं दे रहे हैं। इसके अलावा हाल में उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो साफ कहते नजर आ रहे हैं, ‘भाड़ में गया बिग बॉस और भाड़ में गया शो’।

वहीं, अनुराग के तीखे तेवर देख बिग बॉस भी अपना गुस्सा जाहिर करते हैं और आखिर में अनुराग को चैलेंज करते हैं कि शो में अपने मन की कर सकते हैं, जिसको पहले तो यूट्यूबर एक्सेप्ट कर लेते हैं, लेकिन बाद में झल्ला कर शो छोड़ने की जिद पर अड़ जाते हैं। इतना ही अनुराग ने पेनाल्टी भरने तक की बात कहते हैं, लेकिन बिग बॉस ने दरवाजा नहीं खोलते।

यह भी पढ़ें: अपना Deepfake वीडियो देख Alia Bhatt को आया गुस्सा, एक्ट्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा – लीगल…

Bigg Boss 17 Vs Anurag Dobhal Brother Atul Dobhal (Image Credit - Instagram)

Bigg Boss 17 Vs Anurag Dobhal Brother Atul Dobhal (Image Credit – Instagram)

Anurag Dobhal के भाई ने भी जाहिर किया गुस्सा

वहीं, अनुराग डोभाल के भाई अतुल डोभाल भी लगातार सोशल मीडिया पर अपने भाई के लिए स्टैंड लेते हुए बिग बॉस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और लगातार इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अनुराग को सपोर्ट कर रहे हैं। एक स्टोरी में अतुल कहते हैं, ‘चार करोड़ भी दे देंगे पहले भाई को घर से बाहर भेजो। हम फिर मिलकर कमा लेंगे’। इसके अलावा वो लिखते, ‘अनुराग भाई तू लड़ मैं तेरे साथ हूं, लेकिन झुकना नहीं है’। इसके अलावा भी वो कई बातें लिखते हैं।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 28, 2023 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें