TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 के घर में पहली बार दिखेगा ‘असेंबली रूम’, घरवालों के लिए किस तरह होगा खास?

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में अब एक नई चीज देखने को मिलेगी। शो में 'असेंबली रूम' भी होगा। इस असेंबली रूम में क्या होगा और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाएगा? चलिए जानते हैं।

'बिग बॉस 19' में 'असेंबली रूम' का क्या होगा काम? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में इस साल काफी कुछ अलग होने वाला है। ये सीजन पहले के मुकाबले एकदम हटके होगा। इस बार शो का कांसेप्ट पूरी तरह से बदल चुका है। खुलकर बायस्ड होने के बाद अब इस बार 'बिग बॉस' ने सभी पॉवर्स त्याग दी हैं। अब सब कुछ 'बिग बॉस' ने कंटेस्टेंट्स पर छोड़ दिया है। साथ ही घर में भी एक बड़ा बदलाव किया है। इस बार 'बिग बॉस 19' में 'असेंबली रूम' देखने को मिलेगा। अभी तक शो में कनफेस्शन रूम हुआ करता था, अब असेंबली रूम भी होगा।

पार्लियामेंट से इंस्पायर्ड होगा असेंबली रूम

कनफेस्शन रूम में अक्सर 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट्स को बुलाकर उनसे बात करते थे, उन्हें सीक्रेट टास्क देते थे या फिर उनकी कम्प्लेंट्स सुनते थे। हालांकि, असेंबली रूम में ये सब नहीं होगा, बल्कि यहां तो घर से जुड़े बड़े-बड़े फैसले लिए जाएंगे। ये असेंबली हाउस पार्लियामेंट से इंस्पायर्ड होगा। जैसे वहां पर बड़े-बड़े मुद्दों पर बात होती है, 'बिग बॉस' के घर में भी अब सभी बड़े मुद्दों पर असेंबली रूम में ही बात होगी। अब तक 'बिग बॉस' के घर में एक कैप्टन होता था, जो एक हफ्ते तक रूल करता था।

---विज्ञापन---

असेंबली रूम में होंगे ये सब काम

इस बार घर के कंटेस्टेंट्स को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। इन 2 पार्टीज में हर हफ्ते मुकाबला होगा और जीतने वाले में से कोई एक लीडर बनेगा। इस दौरान ये असेंबली रूम घर में होने वाली डिबेट, राशन डिस्ट्रीब्यूशन और बाकी जरूरी चीजों पर डिस्कशन करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यानी अब असेंबली रूम से मेकर्स को काफी TRP मिलने वाली है। ये एक ऐसा कोना बन सकता है, जहां शो में सबसे ज्यादा लड़ाई- झगड़े और कलेश देखने को मिलेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 15 कंटेस्टेंट्स की नई टेंटेटिव लिस्ट आई सामने, कई बड़े नाम सूची से हुए बाहर

असेंबली रूम में होंगे सबसे ज्यादा झगड़े

'बिग बॉस सीजन 19' में असेंबली रूम की इम्पोर्टेंस काफी ज्यादा लग रही है। ये कांसेप्ट हो सकता है कि जेल की तरह हिट हो जाए। आपको बता दें, कभी इस शो में जेल आ जाती है, तो कभी कोई सीक्रेट रूम निकल आता है। हर बार मेकर्स के इन एक्सपेरिमेंट्स को फैंस काफी पसंद करते हैं। अब मेकर्स का ये नया एक्सपेरिमेंट भी फैंस को एक्साइटेड कर रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---