Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ के फिनाले से पहले भी कंटेस्टेंट्स दर्शकों को इम्प्रेस कर रहे हैं ताकि फिनाले वाले दिन उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल सके। बिग बॉस भी इन कंटेस्टेंट्स के सफर को और रोचक बनाने और दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब सभी बचे हुए कंटेस्टेंट्स को उनकी जर्नी वीडियो दिखाई जा रही है। इस जर्नी वीडियो से भी वोट्स इन्फ्लुएंस हो सकते हैं। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, जर्नी वीडियो देखने के बाद 2 कंटेस्टेंट का गेम अप हो गया है।
जर्नी वीडियो ने बदली किन 2 कंटेस्टेंट्स की किस्मत?
वोटिंग ट्रेंड पर जर्नी वीडियो का असर साफ दिखाई दिया। अब लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड सामने आया है, जिसमें चौंका देने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। 2 कंटेस्टेंट की पोजीशन में चेंज आया है और वो पहले से आगे निकल गए हैं। ये दोनों कंटेस्टेंट्स हैं- अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)। दोनों का ही जर्नी वीडियो हाल ही में दिखाया गया है। इसके बाद ही इनकी वोटिंग पहले से बढ़ी हुई दिखाई दी।
वोटिंग ट्रेंड में कौन है ट्रेंड पर?
वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो विवियन डीसेना (Vivian Dsena) इसे लीड कर रहे हैं। उनके वोट्स डबल स्पीड से बढ़ रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे ट्रॉफी उन्हीं के हाथ लगेगी। वहीं, अब तक नंबर 2 की पोजीशन पर रजत दलाल (Rajat Dalal) नजर आ रहे थे, लेकिन कल के एपिसोड के बाद उनसे आगे निकलकर करण ने नंबर 2 पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, रजत तीसरे नंबर पर नजर आ रहे हैं। अविनाश मिश्रा की भी वोटिंग में सुधर देखने को मिला है और वो भी आगे आए हैं।
Voting Trends of #BiggBoss18 contestants
1️⃣ #VivianDsena ⏫️⏫️ Leading
2️⃣ #KaranveerMehra ⏫️ journey video effect
3️⃣ #RajatDalal
4️⃣ #AvinashMishra 🔼 massive gain
5️⃣ #ChumDarang
6️⃣ #EishaSingh 🔼 gaining fast---विज्ञापन---— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 17, 2025
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के हमलावर को किसने दी थी घर में एंट्री? हुआ शॉकिंग खुलासा
किसे मिल रहे सबसे कम वोट्स?
पांचवे नंबर पर चुम दरंग (Chum Darang) दिखाई दे रही हैं। सबसे कम वोट्स के साथ आखिरी नंबर पर ईशा सिंह (Eisha Singh) हैं। हालांकि, जब से बिग बॉस ने ईशा की जर्नी दिखाई है, उनके वोट्स में भी वृद्धि देखने को मिली है। फिर भी उनका आगे निकलने का चांस कम ही लग रहा है। इस वोटिंग ट्रेंड में अभी और भी बदलाव दिख सकते हैं। जब तक वोटिंग बंद नहीं होगी जनता किसी को भी झटका दे सकती है।