---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 Finale से पहले Shilpa एक्सपोज, करणवीर बोले-गलती नहीं तो सॉरी क्यों?

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले जल्द ही आने वाला है। शिल्पा शिरोडकर अपने माइंड गेम के साथ फिनाले के काफी करीब पहुंच गई हैं। अब बिग बॉस ने उनके गेम को एक्सपोज किया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jan 8, 2025 09:14
bigg boss 18 shilpa shirodkar exposed before finale mind game with karanveer mehra vivian dsena
Shilpa Shirodkar. File Photo

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 अब कुछ दिन का मेहमान बचा है। दो हफ्ते के अंदर शो का ग्रैंड फिनाले है और इसी के साथ शो को अपना विनर मिल जाएगा। हालांकि फिनाले से पहले शो में काफी कुछ इंटरेस्टिंग देखने को मिल रहा है। बीते दिनों एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन टास्क दिया। इस दौरान बिग बॉस ने शिल्पा शिरोडकर का गेम ना सिर्फ बेनकाब किया बल्कि उनके दोगलेपन का पर्दाफाश भी किया। इसके बाद करणवीर मेहरा भी शिल्पा पर बिगड़ते दिखे और अपनी दोस्ती पर उनसे वेलिडेशन मांगते दिखे। आइए जानते हैं कि शिल्पा की गेम का पर्दाफाश बिग बॉस ने कैसे किया…

विवियन को सॉरी बोलने का दिखावा

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि शिल्पा शिरोडकर ने विवियन डीसेना से सॉरी बोला क्योंकि उन्होंने 50 दिन विवियन के लिए और 50 दिन करणवीर मेहरा के लिए बोले थे। इस बात को लेकर शिल्पा पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। बीते दिन शिल्पा को इस बात का पछतावा इतना ज्यादा हुआ कि वह बार-बार विवियन से सॉरी बोलती रहीं। वहीं विवियन उन्हें इग्नोर करते रहे। इस बात पर बिग बॉस ने शिल्पा पर तंज कसते उनका दोगलापन रिवील किया।

---विज्ञापन---

टास्क के दौरान भूल गईं सवाल

शो के दौरान जब बिग बॉस ने घरवालों को टास्क दिया तब एक टीम को टाइम मशीन के अंदर बैठना था और बाकी अन्य टीम को उनसे सवाल पूछने थे जिससे वह टाइम काउंट नहीं कर सकें। टास्क के दौरान जब पहली टीम अविनाश, ईशा और विवियन मशीन के अंदर बैठे थे उस वक्त शिल्पा विवियन से सवाल पूछने के लिए गईं। शिल्पा भी कहीं ना कहीं चाहती थीं कि विवियन की टीम जीत जाए इसलिए उन्होंने सिर्फ टाइम वेस्ट किया और विवियन से कहा कि वह सवाल भूल गईं जो उन्हें पूछना था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर-चुम के प्यार के 5 सबूत, टिकट टू फिनाले भी कुर्बान

बिग बॉस ने किया एक्सपोज

जब टास्क पूरा हो गया तब बिग बॉस ने करणवीर से पूछा कि आपके हिसाब से अगर शिल्पा टाइम मशीन में बैठती तो सही टाइम काउंट कर पातीं? इस पर करण ने कहा कि शायद नहीं। तब बिग बॉस ने कहा कि उन्हें लगता है कि शिल्पा बराबर टाइम काउंट करतीं लेकिन ‘टाइम अप’ का बोर्ड दिखाना भूल जातीं। उन्हें एक घंटे बाद याद आता जैसे विवियन से सवाल पूछते वक्त वह सवाल ही भूल गईं।

दोनों का इस्तेमाल कर रहीं शिल्पा

इन सारे इंसीडेंट के बाद फैंस का कहना है कि शिल्पा शिरोडकर सिर्फ करणवीर और विवियन का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसा वह पहले दिन से करती आ रही हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इन दोनों के बिना शो में उनका रहना मुश्किल होगा। इस गेम की वजह से शिल्पा आज फिनाले के इतने करीब आ गई हैं। उधर, करणवीर भी पहली बार शिल्पा से झगड़ते दिखे क्योंकि वह बार-बार विवियन को सॉरी बोल रही हैं, जबकि विवियन उन्हें भाव नहीं देते। करण का कहना था कि जब गलती नहीं हैं तो शिल्पा सॉरी क्यों बोल रही हैं।

First published on: Jan 08, 2025 09:14 AM

संबंधित खबरें