---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में फिर ‘खेला’, Rajat Dalal के समीकरणों से बचे 4 वीक कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 18 Nominated Contestants: 'बिग बॉस 18' के घर में हाल ही में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई जिसमें रजत दलाल ने पूरा खेल ही पलटकर रख दिया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 10, 2024 11:44
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Nominated Contestants: ‘बिग बॉस 18’ में हाल ही में घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई, जिसमें रजत दलाल ने 4 कंटेस्टेंट्स को बचा लिया। रजत ने इस पूरी प्रक्रिया में दोबारा से अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और अपने समीकरण का इस्तेमाल करते हुए वीक कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने की प्रक्रिया से सेव कर लिया। आखिर किन-किन कंटेस्टेंट्स की ढाल बन गए रजत दलाल, चलिए आपको बताते हैं।

‘बिग बॉस 18’ में हुई नॉमिनेशन की प्रक्रिया 

घर से बेघर करने के लिए जिन कंटेस्टेंट्स को इस बार नॉमिनेट किया गया है उनमें दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तजिंदर सिंह बग्गा, एडिन रोज, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का नाम है। इन 6 कंटेस्टेंट्स में से ही कोई एक इस हफ्ते घर से बेघर होगा। इस कंटेस्टेंट में से जिस एक कंटेस्टेंट पर बेघर होने की तलवार सबसे ज्यादा लटक रही है वो हैं बग्गा जी और एडिन रोज। बग्गा जी वैसे भी पिछले काफी हफ्तों से बचते हुए नजर आ रहे थे लेकिन इस बार वो भी नॉमिनेशन्स के चंगुल में फंस चुके हैं।

---विज्ञापन---

रजत दलाल ने 4 कंटेस्टेंट्स को किया सेव 

नॉमिनेशन की प्रक्रिया में हर राउंड में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक कंटेस्टेंट को रजत दलाल हर बार सेव कर सकते थे। सबसे ज्यादा रजत दलाल ने सारा आफरीन खान को 3 बार सेव किया। इसके बाद नॉमिनेशन्स में नाम तो कशिश कपूर का भी आया था लेकिन रजत दलाल ने गेम को पलटते हुए कशिश को भी बचा लिया। रजत ने 3 बार कशिश को सेव किया। इसके बाद रजत दलाल ने ईशा को 2 बार सेव किया। वहीं यामिनी पर भी रजत दलाल की मेहरबानी हुई और वो भी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन से बच गई।

रजत दलाल ने कैसे पलटा खेल? 

रजत दलाल ने जिन 4 कंंटेस्टेंट्स को सेव किया है उनमें से अगर सिर्फ ईशा को छोड़ दें तो बाकी सभी काफी वीक कंटेस्टेंट्स हैं। ऐसे में इस बार कोई भी कंटेस्टेंट जाएगा वो सेव किए गए बाकी कंटेस्टेंट्स से स्ट्रॉन्ग ही होगा। वहीं रजत दलाल ने कशिश कपूर को भी सेव किया जो एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला फैसला था, क्योंकि शो में उनकी कशिश के साथ कुछ खास बन नहीं रही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन? टॉप 5 में आया चौंकाने वाला नाम

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 10, 2024 11:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें