---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के वोटिंग ट्रेंड से रिवील, शॉकिंग होगा एलिमिनेशन, बॉटम टू में गेमर

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में इस हफ्ते कौन बाहर हो सकता है वो रिवील हो गया है। किसे कम वोट्स आ रहे हैं और किसे ज्यादा, चलिए पता करते हैं। बॉटम 2 में एक कंटेस्टेंट की एंट्री आपको हैरान कर देगी।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 17, 2024 15:04
Share :
Bigg Boss 18 Nominations
Bigg Boss 18 Nominations file photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में इस हफ्ते 8 लोग बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। अब इन सबके साथ क्या होने वाला है वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। टाइम गॉड अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने कुछ लोगों से नॉमिनेशन का अधिकार छीनकर शो में बड़ा ट्विस्ट ला दिया। उनकी प्लानिंग प्लॉटिंग की बदौलत इस हफ्ते उनके दोस्त सुरक्षित हैं और बाकी घर टेंशन में बैठा है कि इस वीकेंड का वार कौन आउट होगा। तो अब ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड सामने आ गया है।

कौन-कौन हैं नॉमिनेट?

सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेटेड हैं? नॉमिनेटेड सदस्यों की इस लिस्ट में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), रजत दलाल (Rajat Dalal), चुम दरांग (Chum Darang), शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar), श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun), चाहत पांडे (Chahat Pandey), दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) और यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) शामिल हैं। इनमें से किसे कम और किसे सबसे ज्यादा वोट्स आ रहे हैं अब उसका खुलासा हो गया है। इस बार के वोटिंग ट्रेंड्स हैरान कर देने वाले हैं।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स?

  • रजत दलाल
  • करण वीर मेहरा
  • दिग्विजय राठी
  • चुम दरांग
  • चाहत पांडे
  • श्रुतिका अर्जुन
  • शिल्पा शिरोडकर
  • यामिनी मल्होत्रा

यह भी पढ़ें: एक वीडियो ने Bigg Boss कंटेस्टेंट को कराया गिरफ्तार, कैमरे मैं कैद हो गया था गुनाह

कौन हो सकता है इस हफ्ते बेघर?

इस ट्रेंड के मुताबिक करण जो इस वक्त सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं उन्हें रजत ने पीछे छोड़ दिया है। दोनों के बीच तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिल रहा है। दिग्विजय और चुम भी सेफ हैं। दोनों का गेम और फैन फॉलोइंग इन्हे अभी बाहर होने नहीं देगा। लेकिन बॉटम 2 के नाम आपको चौंका देंगे। ‘बिग बॉस 18’ की गेमर शिल्पा शिरोडकर जो विवियन और करण को अपने इशारों पर चला रही हैं अब वो भी बॉटम 2 में हैं। हालांकि, उनसे कम वोट्स यामिनी को आ रहे हैं और उनका शो से आउट होने का चांस काफी ज्यादा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 17, 2024 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें