---विज्ञापन---

Karanveer के पहले लाइव पर शरमा गईं Chum, अब्दुल्ला लुक में दिखे Digvijay Rathee

Karanveer Mehra And Chum Darang Live: बिग बॉस 18 के विनर बन चुके करणवीर मेहरा का चुम दरांग और दिग्विजय सिंह राठी के साथ लाइव वीडियो सामने आया है। तीनों का रीयूनियन देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 22, 2025 09:32
Share :
bigg boss 18 karanveer mehra chum darang digvijay rathee reunion live video

Karanveer Mehra And Chum Darang Live: बिग बॉस 18 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन उसके कंटेस्टेंट्स किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं। करणवीर मेहरा इस शो की ट्रॉफी जीत चुके हैं और इसके बाद से फैंस उनके हर मूवमेंट पर अपनी नजरें टिकाए हुए हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में करणवीर मेहरा वीडियो कॉल पर चुम दरांग से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये उनका पहला लाइव वीडियो है, जिसमें करण और चुम आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

करणवीर-चुम-दिग्विजय का रीयूनियन

बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही थी। फैंस ने दोनों को #chumveer टैग तक दे दिया था। ऐसा लगा था कि शो खत्म होने के बाद करणवीर और चुम दरांग की दोस्ती में दूरी आ सकती है लेकिन दोनों का ​रीयूनियन देखकर फैंस को काफी खुशी हो रही है। उन दोनों को दिग्विजय सिंह राठी ने भी ज्वाइन किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra काे किस बात का पछतावा? ट्रॉफी जीतने के बाद Vivian से कनेक्शन

करण को देख शरमा गईं चुम

वीडियो में आप देख सकते हैं कि करणवीर मेहरा कार में बैठकर कहीं जा रहे हैं। इस दौरान वह चुम दरांग को वीडियो कॉल करते हैं। चुम करण को देखकर काफी शरमा जाती हैं और अपना चेहरा छिपाने लगती हैं। तभी करण कहते हैं कि बिग बॉस के घर में 18 कैमरे लगे थे, तब आपको शरम नहीं आई। इसके बाद चुम कहती हैं कि वह अभी रेडी नहीं हुई हैं।

---विज्ञापन---

दिग्विजय दे सकते थे टक्कर

इसके बाद करणवीर, दिग्विजय राठी को कॉल करते हैं। दिग्विजय जिम में नजर आ रहे हैं। वह करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 का विनर बनने के लिए बधाई देते हैं। इसके बाद करण उनसे कहते हैं कि जल्द ही हम लोग पार्टी करेंगे। करण वीडियो में ये भी कहते हैं कि सिर्फ दिग्विजय ही था जो उन्हें टक्कर दे सकते थे लेकिन अब वह शो के विनर बन चुके हैं।

घरवालों की वोटिंग से आउट हुए थे दिग्विजय

गौरतलब है कि दिग्विजय राठी को घरवालों की वोटिंग के चलते बिग बॉस 18 से बाहर होना पड़ा था। जब तक वह शो का हिस्सा थे, उन्हें फैंस काफी प्यार और सपोर्ट दे रहे थे। अगर वह बिग बॉस से बाहर नहीं होते तो करणवीर मेहरा के लिए टफ कॉम्पिटीशन हो सकता था। वहीं शो से बाहर होने के बाद दिग्विजय राठी ने बिग बॉस 18 को बायकॉट तक कर दिया था। वह शो के ग्रैंड फिनाले का हिस्सा भी नहीं बने थे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 22, 2025 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें