---विज्ञापन---

Karan Veer Mehra Net worth: कितने करोड़ के मालिक हैं करण वीर मेहरा, जानें परिवार में कौन-कौन?

Karan Veer Mehra Net worth: बिग बॉस 18 में सबका ध्यान खींचने वाले करण वीर मेहरा ने अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार व्यक्तित्व से लाखों दिलों में जगह बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी नेट वर्थ कितनी है...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Jan 2, 2025 13:20
Share :
Karan Veer Mehra Net worth
Karan Veer Mehra Net worth

Karan Veer Mehra Net worth: बिग बॉस 18 के चर्चित प्रतियोगी करण वीर मेहरा अपने विवादित अतीत और बेहतरीन करियर के चलते सुर्खियों में हैं। खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता बनने के बाद उनकी लोकप्रियता आसमान छूने लगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है? उनके निजी जीवन के उतार-चढ़ाव, विवाद और असाधारण सफर ने उन्हें एक दिलचस्प हस्ती बना दिया है। क्या करण का यह सफर उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी तक ले जाएगा या उनका अतीत उनके वर्तमान पर भारी पड़ेगा? आइए जानते हैं…

Karan Veer Mehra Net worth

---विज्ञापन---

करियर और सफलता

करण वीर मेहरा ने 2004 में शो “रिमिक्स” से अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने आदित्य का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने “बिवी और मैं”, “रागिनी MMS 2” और “मेरे डैड की मारुति” जैसे लोकप्रिय शोज और फिल्मों में काम किया। उनके अभिनय के अलावा, रियलिटी शो “खतरों के खिलाड़ी 14” जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई।

खतरों के खिलाड़ी 14 की जीत

खतरों के खिलाड़ी 14 में करण की साहसी यात्रा ने दर्शकों को प्रभावित किया। उन्होंने अपने डर को मात देकर खतरनाक स्टंट्स किए और 20 लाख रुपये का इनाम जीता। इस शो में कृष्णा श्रॉफ रनर-अप रहीं। यह जीत करण की क्षमता और दृढ़ता को दर्शाती है।

---विज्ञापन---

नेट वर्थ और व्यक्तिगत जीवन

रिपोर्ट के मुताबिक, करण वीर मेहरा की कुल संपत्ति लगभग 12 करोड़ रुपये है। उनकी संपत्तियों में दिल्ली में एक शानदार घर शामिल है, जो उनकी आर्थिक सफलता को दर्शाता है। व्यक्तिगत जीवन में करण ने 2009 में अपनी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से शादी की, लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया। बाद में उन्होंने 2021 में एक्ट्रेस निधि सेठ से शादी की लेकिन 2023 में यह रिश्ता भी टूट गया।

विवाद और सफाई

तलाक के बाद निधि ने करण के साथ अपनी शादी को “सबसे बड़ी गलती” बताया। करण ने इसका जवाब देते हुए कहा, “कम से कम किसी बीवी ने अपनी गलती मानी।” इसके अलावा बिग बॉस 18 में लाइफ कोच अरफीन खान ने करण पर हिंसक होने का आरोप लगाया। करण ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी पर हाथ नहीं उठाया। सलमान खान के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके रिश्तों में झगड़े हुए लेकिन कभी शारीरिक हिंसा नहीं हुई।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Jan 02, 2025 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें