---विज्ञापन---

Alice Kaushik से शादी के बयान से क्यों पलटा कंवर ढिल्लन? सामने आया सच

Alice Kaushik Interview: एलिस कौशिक ने कंवर ढिल्लन के उस बयान के बारे में बात की जिसमें एक्टर ने उनसे कहा था कि वह ऐसी लड़की है, जिसके साथ कोई भी शादी करना और घर बसाना चाहेगा।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 27, 2024 07:42
Share :

Alice Kaushik Interview: पांड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस एलिस कौशिक बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हो चुकी हैं। घर में उनकी बॉन्डिंग सबसे ज्यादा ईशा, अविनाश और विवियन के साथ थी। हालांकि अब एलिस बाहर आ गई हैं और सबसे पहले उन्होंने वही काम किया जिसके लिए उन्हें घर के अंदर उतावला देखा गया था। इविक्शन के तुरंत बाद एलिस अपने बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लन से मिलने पहुंची। दोनों की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि नेशनल टीवी पर उनके बॉयफ्रेंड ने उनसे शादी करने की बात से पलटी क्यों मारी थी?

एलिस कौशिक ने बताई सच्चाई

टेली टॉक के साथ बातचीत में एलिस कौशिक ने अपने बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लन के उस बयान के बारे में बात की जिसमें एक्टर ने उनसे कहा था कि वह ऐसी लड़की है, जिसके साथ कोई भी शादी करना और घर बसाना चाहेगा। अपनी वेडिंग प्लानिंग पर कंवर के बयानों पर रिएक्शन देते हुए और शुरू से शादी के लिए उनसे संपर्क करने से मना करते हुए एलिस ने कहा कि कंवर से जुड़ी खबर जिस तरह से उनके पास आई थी, वह काफी इमोशनल हो गई थीं।

---विज्ञापन---

एलिस आगे कहती हैं, ‘मैं बिग बॉस के घर में थी। इतने दिन के बाद मेरे पास कंवर की कोई खबर आई थी। जिस तरह से वह खबर आई, मैं काफी इमोशनल हो गई। जाहिर है कि मेरे मन में यह संदेह कभी नहीं था कि क्या आप जानते हैं कि कंवर क्या कह रहे हैं? उसने ऐसा नहीं बोला था, यह मुझे विश्वास था।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे कौन? इन 2 कंटेस्टेंट पर लटकी इविक्शन की तलवार!

इविक्ट होते ही कंवर से मिलीं एलिस

जब एलिस से कंवर के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे हमारे रिश्ते पर पूरा भरोसा है। हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है। हमने कभी कुछ छुपाया नहीं है, बल्कि हमने एक साथ में कई इंटरव्यू दिए हैं। शो में जिस तरह से कंवर के बयान को बोला गया , इंटरव्यू के बीच का एक पार्ट उठाकर सलमान सर ने बोला था, जो कोई भी शब्द इधर के उधर नहीं थे। मैं उसे सुनकर काफी इमोशनल हो गई। जिस रात मुझे शो से निकाला गया मैं सीधे कंवर के पास गई। मुझे कोई स्पष्टता नहीं चाहिए थी, बस उससे मिलना था।

एलिस से मिलकर क्या था कंवर का रिएक्शन

एलिस ने आगे कहा, ‘हमें साथ में 4 साल हो गए हैं। हम एक दूसरे को इतना समझते हैं कि कोई भी चीज अगर कहीं से आए तो कहां से आएगी। मुझे पहले से पता था कि अगर कंवर ने ये बात की है तो इसके पीछे कोई न कोई वजह तो जरूर होगी। जब मैंने कंवर से इस बारे में बात की तो बस सही कहा कि मैं इसके बारे में बहुत शांत हूं और उससे मिलकर बहुत खुश हूं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 27, 2024 07:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें