---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss Finale live: बिग बॉस से खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का सफर, कौन बनेगा विनर

Bigg Boss 17 Grand Finale Eviction: अब ये मुकाबला केवल 4 कंटेस्टेंट्स के बीच हैं, कयास लगा जा रहे हैं टॉप 2 में अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी होंगे। 

Author Edited By : Shubrangi Goyal Updated: Jan 28, 2024 22:03
caption credit-bigg boss eviction
caption credit-bigg boss eviction

Bigg Boss 17 Grand Finale Eviction: बिग बॉस के फिनाले का फैंस को लंबे समय से इंतजार था, अब ये इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। कुछ ही घंटों में बिग बॉस 17  (Bigg Boss 17 Grand Finale) के विनर का ऐलान हो जाएगा। टॉप 5 कंटेस्टेंट में मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी, मुनव्वर फारूकी के नाम शामिल था। अरुण महाशेट्टी शो से बाहर हो गए हैं, लाइव फीड अपडेट्स ने इस बात की जानकारी दी है । अरुण महाशेट्टी का गेम भी फैंस को बहुत पसंद आया, लेकिन आखिरी वक्त में वोटिंग ने उनका साथ नहीं दिया। अब बिग बॉस से उनका सफर खत्म हो गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 17 Finale Live: वो 15 मिनट, जब पलट जाएगा गेम 

एविक्ट होने पर क्या बोले अरुण माशेट्टी 

अब एविक्ट होने के बाद अरुण माशेट्टी से सलमान ने उनके सफर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।

क्या मुनव्वर के हाथ लगेगी बिग बॉस की ट्रॉफी?

अब ये मुकाबला इन 4 कंटेस्टेंट के बीच हैं। कई लोगाों का मानना है कि बिग बॉस की ट्रॉफी मुनव्वर के हाथ लगेगी तो वहीं कुछ लोग अंकिता लोखंडे को भी सपोर्ट कर रहे हैं। एक तरफ अभिषेक कुमार का गेम भी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। दूसरी तरफ शो में देखा जा सकता है कॉमेडियन भारती और कृष्णा अपने जोक्स से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं।  भारती ने विक्की की मां की जबरदस्त एक्टिंग है, जिसे देख फैंस की हंसी छूट गई। वहीं दूसरी तरफ मन्नारा अंकिता लोखंडे की नकल कर रही हैं।

अब्दु रोजिक भी आएंगे नजर

इंटरनेट सेंसेशन ओरी भी इस शो में नजर आए हैं। कुछ देर में अब्दु रोजिक भी इस शो में नजर आने वाले हैं। साथ ही शो के एक्स कंटेस्टेंट अपने धमाकेदार डांस से फैंस के दिलों पर राज करेंगे। अब अरुण माशेट्टी

 

 

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 28, 2024 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें