Bigg Boss 17 Finale: सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17 Finale) का ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया है। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी, मुनव्वर फारूकी और मन्रारा चोपड़ा के बीच विनर की रेस को लेकर जंग छिड़ चुकी है। इस बीच ‘द खबरी’ के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। ट्वीट के मुताबिक, फिनाले के आखिरी 15 मिनट में फैंस को लाइव वोटिंग का मौका दिया जाएगा। ऐसे में फैंस आखिरी समय में अपने पसंदीदा सदस्य को वोट कर सकेंगे। आपको बता दें कि फिलहाल मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार को बिग बॉस 17 की ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि होस्ट सलमान खान इन्हीं तीनों में से किसी एक के हाथ में विनर की ट्रॉफी को सौंप सकते हैं।
Get ready for live votings tonight pic.twitter.com/ykkdiecpWK
---विज्ञापन---— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 28, 2024
अरुण माशेट्टी हुए बाहर
सोशल मीडिया पर फैंस विनर के नाम को जानने के लिए काफी बेताब दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने अभी से मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस 17 का विनर बता दिया है। लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स में भी मुनव्वर का नाम सबसे ऊपर रहा है, जबकि दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार ने अपनी जगह फाइनल की है। इससे पहले अंकिता लोखंडे दूसरे नंबर पर थीं लेकिन अब वह चौथे नंबर पर आ गई हैं, जबकि तीसरे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा टिकी हुई हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अरुण माशेट्टी (Arun Mashettey) घर से इविक्ट हो गए हैं।
#Exclusive Grand Finale ! #ArunMashetty has been Eliminated from Bigg Boss 17 !!
Top 4 :- Mannara, Abhishek, Ankita & Munawar #BiggBoss17 pic.twitter.com/4HQXurGI91— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 28, 2024
फैंस ने मुनव्वर को बताया विनर
आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के इस सीजन की थीम बायस्ड रही है। फिनाले से पहले क्या हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस ने अभी से मुनव्वर फारुकी को विनर घोषित कर दिया है। कई सेलेब्स भी कॉमेडियन को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं अभिषेक कुमार भी वोटिंग ट्रेंड में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि शो की ट्रॉफी किसके हाथ में जाती है।