---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bhool Chuk Maaf ने एडवांस बुकिंग में की धीमी शुरुआत, कैसा होगा ओपनिंग डे कलेक्शन?

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' की एडवांस बुकिंग शुरू हाे चुकी है। आइए जानते हैं कि ये फिल्म पहले दिन कितने करोड़ रुपये से ओपनिंग ले सकती है?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 8, 2025 07:47
bhool-chuk-maaf-advance-booking-rajkummar-rao-wamiqa-gabbi-movie-sold-3000-tickets
Bhul Chuke Maaf File Photo

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ शुक्रवार, 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ये रॉम-कॉम फिल्म है, जिसके प्रमोशन में स्टार्स दिन-रात जुटे हुए हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बुधवार से शुरू की दी गई है। पहले दिन के नतीजे को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि ‘भूल चूक माफ’ ने एडवांस बुकिंग में धीमी शुरुआत की है लेकिन दूसरे दिन यानी आज पूरा दिन बाकी है। ऐसे में इसे आखिरी दिन काफी बढ़ोतरी मिल सकती है। आइए एक नजर डालते हैं इसकी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर…

पहले दिन 3 हजार टिकट की बिक्री

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, करण शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस के लिए करीब 3,000 टिकटों की बिक्री कर दी है। इनमें से सबसे ज्यादा बिक्री का हिस्सा पीवीआर आईनॉक्स के लिए दर्ज किया गया है। चूंकि अब फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है। ऐसे में राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन में ‘भूल चूक माफ’ को करीब 15,000 प्री-सेल्स मिल सकती है।

---विज्ञापन---

कैसा होगा ओपनिंग डे कलेक्शन?

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ओपनिंग डे पर करीब 2 से 3 करोड़ रुपये से ओपनिंग ले सकती है। ऐसी भविष्यवाणी की जा रही है। हो सकता है कि फिल्म 4 करोड़ रुपये से ओपनिंग ले। ये संभावना भी बन रही है। खैर यह सब वॉक-इन और स्पॉट बुकिंग के हिसाब से होगा।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर फवाद-माहिरा के ‘भारत विरोधी’ बयान से भड़का AICWA, पाक स्टार्स पर लगाया बैन

‘रेड 2’ से करेगी सामना

गौरतलब है कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ से सामना करेगी। ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। राजकुमार गुप्ता निर्देशन में बनी ‘रेड 2’ की रिलीज को एक हफ्ता पूरा हो चुका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस फिल्म को ‘भूल चूक माफ’ से टक्कर मिलेगी?

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 08, 2025 07:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें