TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

इस गायिका ने अकेलेपन में लिया था शराब का सहारा, सिगरेट की तलब ने तो रुकवा दी थी ट्रेन

Begum Akhtar Train Cigrette Incident: आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भी लोगों में चर्चित हैं।

Begum Akhtar
Begum Akhtar Train Cigrette Incident: कुछ ऐसे कलाकार होते हैं, जिनके किस्से चर्चा में आते ही रहते है। वहीं, बात जब बॉलीवुड की हो तो शायद की कोई ऐसा हो, जिसका जिक्र ना हो। आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भी लोगों में चर्चित हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मशहूर गायिका बेगम अख्तर की, उनसे जुड़ा एक किस्सा ऐसा है, जो आज भी उतना ही पॉपुलर है, जितना अपने समय में था। आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें- Koffee with Karan 8: Kiara पर कुछ इस तरह प्यार लुटाते हैं Sidharth Malhotra, एक्टर ने खुद बताया

सिगरेट की तलब ने रुकवाई ट्रेन

दरअसल, एक बार जब बेगम अख्तर ट्रेन में सफर कर रही थी, तो उनको सिगरेट की तलब हुई, तो उन्होंने गॉर्ड को सिगरेट लाने के लिए भेजा, जिसके लिए गायिका ने उन्हें 100 रुपये भी दिए। ट्रेन का गार्ड सिगरेट लेने के लिए गया। फिर गॉर्ड ने उन्हें पैकेट लाकर दिया और इसके बाद ही ट्रेन चल सकी। [caption id="attachment_450557" align="alignnone" ] Begum Akhtar[/caption]

अकेलेपन को दूर करने के लिए लिया शराब-सिगरेट का सहारा

खबरों की मानें तो कहा जाता है कि बेगम अख्तर अपने अकेलेपन को दूर करने शराब और सिगरेट का सहारा लेती थी। इसके लिए ही जब उन्हें सिगरेट की तलब हुई तो उन्होंने ट्रेन को रुकवाया था। [caption id="attachment_450559" align="alignnone" ] Begum Akhtar[/caption]

महज 7 साल की उम्र से गाना शुरु किया

बता दें कि साल 1914 में फैजबाद में जन्मीं बेगम अख्तर आज भी लोगों के दिलों में हैं। बेगम अख्तर को बचपन में बिब्बी के नाम से भी जाना जाता था, उन्होंने महज सात साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं बल्कि कई उस्तादों से उन्होंने संगीत सीखा भी था। वहीं, 15 साल की उम्र में बेगम अख्तर पहली बार स्टेज पर उतरीं थी। फैंस को उनकी आवाज बेहद पसंद आई और उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिर भी वो हर हिंदुस्तानी के दिल में हैं और हमेशा रहेंगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.