---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में तीसरी शादी का जुगाड़ कर रहे Karanveer Mehra, Chum Darang भी सुनकर हुईं हैरान!

Karanveer Mehra Flirts With Chum Darang in Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में इन दिनों काफी ड्रामा देने को मिल रहा है। हाल ही के एपिसोड में करणवीर मेहरा शो की दूसरी कंटेस्टेंट चुम दरांग को अपनी बातों से काफी असहज मससूस कराते हुए नजर आए।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 13, 2024 18:22
Share :
Karanveer Mehra Flirts With Chum Darang
Karanveer Mehra Flirts With Chum Darang

Karanveer Mehra Flirts With Chum Darang in Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के घर में शुरुआत से फैंस को एंटरटेनमेंट का डोज मिल रहा है। इन दिनों शो में एक से बढ़कर एक ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में ‘टाइम गॉड’ को लेकर एक टास्क हुआ जिसमें शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल की जोड़ी जीत गई और अब दोनों टाइम गॉड बनने के लिए दावेदार बन गए हैं। इसी बीच करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच की कैमिस्ट्री भी इन दिनों खूब ध्यान खींच रही है। दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छे से बॉन्ड कर रहे हैं। करणवीर को तो देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अपनी जोड़ी बनाकर ही इस शो से जाएंगे।

चुम दरांग के साथ करणवीर कर रहे फ्लर्ट

‘बिग बॉस 18’ में करण वीर मेहरा और चुम दरांग की केमिस्ट्री घर में चर्चा का विषय बन चुकी है। हाल ही में शो के एक एपिसोड में चुम दरांग और करणवीर ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल एपिसोड में श्रुतिका ने चुम से रिक्वेस्ट की कि वो बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद एक महीने के लिए उनके भाई आदित्य को डेट करें। श्रुतिका ने चुम से कहा, ‘प्लीज एक महीना आदित्य को डेट करके देखो, फिर तुमसे रुका ही नहीं जाएगा!’ चुम ने इस प्रपोजल को मान लिया और ये सीन काफी मजेदार बन गया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शिल्पा शिरोडकर को नहीं पसंद आई बात

लेकिन जैसे ही ये बात शिल्पा शिरोडकर को पता चली, उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए चुम से कहा, ‘नहीं चुम, तुम तो चेन्नई से हो और मैं तुम्हें अभी बता रही हूं कि तुम करण को डेट करो।’ ये बात सुनकर चुम थोड़ी चौंकीं और उन्होंने शिल्पा से सवाल किया, ‘क्यों?” शिल्पा ने इस पर सिर्फ एक शब्द में जवाब दिया, नहीं!’ इसके बाद शिल्पा ने करण की ओर इशारा करते हुए कहा कि चुम को करण को डेट करना चाहिए।

करणवीर ने जाहिर की फीलिंग्स

इसी बीच करण वीर मेहरा ने अपनी फीलिंग्स को लेकर चुम से एक खुलासा किया। अगले दिन, करण ने चुम से कहा, ‘मैंने सोचा था कि मैं किसी को लाइक नहीं करूंगा, लेकिन कल जब मैंने आदित्य के बारे में सुना तो मुझे जलन होने लगी और मैंने सोचा कि इसे तुम्हारे साथ शेयर कर लूं।’ करण ने आगे कहा कि चुम का आदित्य के बारे में जिक्र करना उन्हें अच्छा नहीं लगा। चुम ने इस पर कहा, ‘अब यह सुनकर मैं थोड़ा असहज महसूस कर रही हूं।’  करण ने इस पर ये कहा, ‘कम से कम हम एक-दूसरे से सच बोल सकते हैं और मुझे ये नहीं समझ आया कि तुम आदित्य को डेट करने के बारे में क्यों सोच रही हो।’

यह भी पढ़ें: ‘काम के लिए हाथ नहीं फैलाया’, Shaktimaan Returns के बाद Ekta Kapoor पर ये क्या बोल गए Mukesh Khanna?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 13, 2024 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें