बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 औरबंगाल फाइल्स की भिड़ंत दर्शकों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है. एक तरफ टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में जबरदस्त पकड़ बनाई है, वहीं दूसरी ओर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म अलग ही अंदाज में अपनी जगह तलाश रही है। Day 7 की कलेक्शन ने तस्वीर को और भी दिलचस्प बना दिया है.
बागी 4 ने कितने नोट छापे?
टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज संधू स्टारर ‘बागी 4’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई. शुरुआती वीकेंड पर फिल्म ने दमदार कमाई की और पहले छह दिनों में ही करीब ₹42 करोड़ का नेट कलेक्शन अपने नाम कर लिया। हालांकि सोमवार से बुधवार तक इसमें गिरावट देखने को मिली और कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी, फिर भी एक हफ्ते में फिल्म ने ₹40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे यह साफ हो गया कि ‘बागी 4’ को दर्शकों की शुरुआती पसंद और फ्रैंचाइजी का फायदा मिला। सातवें दिन इसमें 2.15 करोड़ की कमाई से नेट कलेक्शन में और इजाफा हुआ.
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने छापे नोट? The Bengal Files कमाई को तरसी

बंगाल फाइल्स की सातवें दिन कितनी कमाई रही?
वहीं, विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द बंगाल फाइल्स’ ने पहले हफ्ते का सफर काफी धीमी शुरुआत के साथ पूरा किया. सात दिनों में फिल्म ने भारत में ₹11.25 करोड़ की नेट कमाई की, जबकि विदेशों से लगभग ₹2.50 करोड़ का कलेक्शन जुड़ा। सातवें दिन कुछ 1 करोड़ कमाने के बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिलाकर लगभग ₹11.25 करोड़ के आसपास रहा. रिलीज के शुरुआती दिनों में फिल्म को दर्शकों का सीमित रिस्पॉन्स मिला, हालांकि इसकी राजनीतिक थीम और चर्चाओं ने मीडिया में काफी बहसें जरूर छेड़ीं.

किसने की ज्यादा कमाई?
तुलना की जाए तो ‘बागी 4’ ने पहले हफ्ते में ‘द बंगाल फाइल्स’ से लगभग चार गुना ज्यादा कमाई की है. एक ओर जहां ‘बागी 4’ का आकर्षण एक्शन सीक्वेंस, स्टार पावर और पहले से स्थापित फ्रैंचाइजी पर टिका था, वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ पूरी तरह अपनी गंभीर और विवादास्पद विषयवस्तु के सहारे चली. दर्शकों का झुकाव मनोरंजन और बड़े पैमाने के एक्शन की ओर ज्यादा रहा, जिसकी वजह से ‘बागी 4’ का बॉक्स ऑफिस पर पलड़ा भारी साबित हुआ.
यह भी पढ़ें: ‘पैसों की भूखी और गोल्ड डिगर…’, Sunjay Kapur की प्रॉपर्टी में बच्चों ने मांगा हिस्सा; तो Karisma Kapoor पर लगी तोहमत