---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘ये मेल किसी की नौकरी खाएगा…’, Ashneer Grover को मिला Bigg Boss 19 का इनविटेशन, सलमान को लेकर दिया रिएक्शन

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर बवाल हो गया है. मेकर्स अब वाइल्ड कार्ड के रूप में अशनीर ग्रोवर को लाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, उनकी इस कोशिश का अशनीर ग्रोवर ने ही पूरी दुनिया के सामने मजाक उड़ा दिया. अशनीर का पोस्ट भी वायरल हो गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 26, 2025 17:00
Bigg Boss 19, Salman Khan, Ashneer Grover
क्या बिग बॉस 19 में दिखेंगे अशनीर ग्रोवर? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की कास्टिंग चल रही है. अब मेकर्स चाहते हैं कि इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में सलमान खान के दुश्मन भी नजर आएं. अशनीर ग्रोवर और सलमान खान के बीच एक कंट्रोवर्सी हुई थी, जिसके बारे में सभी ‘बिग बॉस’ फैंस जानते होंगे. अशनीर ग्रोवर ने सलमान के बारे में विवादित बयान दिया था, जिसके बाद सलमान ने नेशनल टीवी पर उन्हें करारा जवाब दिया और बाद में ये झगड़ा और बढ़ गया. अब आग में घी डालने के लिए मेकर्स अशनीर ग्रोवर को ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड बनाकर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Gauahar Khan बेबी को अकेला छोड़ निभाएंगी फैमिली ड्यूटी, Bigg Boss 19 के इन कंटेस्टेंट्स की लगाएंगी क्लास

---विज्ञापन---

अशनीर को मिला वाइल्ड कार्ड बनने का मौका

खुद अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. ये Banijay इंडिया ग्रुप की तरफ भेजा गया इनविटेशन है. इसमें देखा जा सकता है कि अशनीर ग्रोवर बतौर वाइल्ड कार्ड शो में एंट्री लेने के लिए न्योता दिया गया है. ‘बिग बॉस 19’ के सीनियर कास्टिंग डायरेक्टर ने अशनीर ग्रोवर को उनकी पर्सनालिटी, सोशल मीडिया प्रजेंस और उनकी यूनिक अपील को देखते हुए उन्हें इस शो में कैंडिडेट बनने का एक्साइटिंग ऑफर दिया है.

‘बिग बॉस’ के इनविटेशन पर अशनीर ने उड़ाया मजाक

अब मेकर्स तो अशनीर ग्रोवर को मिड सीजन एंट्री देकर शो में फ्रेश एनर्जी और नया नजरिया देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अशनीर का रिएक्शन अब उन्हें निराश कर सकता है. इस इनविटेशन पर रिप्लाई देते हुए अशनीर ग्रोवर ने ‘बिग बॉस 19’ के कास्टिंग कोऑर्डिनेटर को ट्रोल कर दिया है. उन्होंने हंसते हुए लिखा, ‘सलमान भाई से पूछ ले! मैं तो फ्री हो जाऊंगा तब तक. ये मेल मर्ज किसी की तो नौकरी खाएगा.’ अब उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या Sshura Khan की होने वाली है डिलीवरी? अस्पताल से वायरल हुई Arbaaz Khan की बीवी की तस्वीर

मेकर्स की इस हरकत से भाईजान हो सकते हैं खफा

उन्होंने अशनीर ग्रोवर का ये पोस्ट सलमान खान और उनके पंगे को और भी बढ़ा सकता है. ये देखकर तो ऐसा लग रहा है कि सलमान खान को भी पता नहीं है कि इस शो में मेकर्स अशनीर ग्रोवर को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. जब भाईजान को इस बारे में पता चलेगा तो उनका क्या रिएक्शन होगा, वो देखना भी मजेदार होगा. ऐसा लग रहा है कि मेकर्स वाकई ये सब करके खुद सलमान खान से पंगा लेने की कोशिश कर रहे हैं. अगर सलमान मेकर्स से नाराज हो गए, तो एक बड़ा बवाल हो सकता है.

First published on: Sep 26, 2025 05:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.