---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘दिल का टुकड़ा…’, अरबाज खान और शूरा खान ने डेढ महीने बाद दिखाई नन्ही सिपारा की पहली झलक

Arbaaz Khan Ssura Khan Daughter First Photo: अरबाज खान और शूरा खान ने अपनी बेटी सिपारा की पहली झलक दिखाई है. डेढ महीने बाद कपल ने फोटोज शेयर कर बेटी को दिल का टुकड़ा बताया. सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 19, 2025 14:05
Arbaaz Khan Ssura Khan Daughter First Photo
अरबाज खान और शूरा खान ने बेटे की दिखाई पहली झलक

Arbaaz Khan Ssura Khan Daughter First Photo: अरबाज खान और शूरा खान ने अपनी नन्ही परी की पहली झलक दुनिया को दिखा दी है. मम्मी-पापा बनने के डेढ महीने बाद अरबाज और शूरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर बेटी की झलक दिखाई है. अरबाज और शूरा ने फोटो के कैप्शन में बेटी का नाम भी रिवील किया. अरबाज की बेटी का नाम आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की बेटी से भी ज्यादा यूनिक है. कैप्शन में अरबाज और शूरा ने अपनी नन्ही सी जान को अपने दिल का टुकड़ा बताया है. चलिए आपको भी बताते हैं कपल ने अपनी बेटी का नाम क्या रखा है?

बेटी के लिए लिखा खास कैप्शन

अरबाज और शूरा खान ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज शेयर कीं. एक में बेटी के पैर दिखाई दे रहे हैं तो एक फोटो में अरबाज और शूरा ने लाडली का हाथ दिखाया है. इन फोटोज के कैप्शन में अरबाज और शूरा ने लिखा, ‘सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा.’ कैप्शन के नीचे हैशटैग में अरबाज और शूरा ने बेटी का नाम भी रिवील किया. अरबाज और शूरा ने अपनी बेटी का नाम सिपारा खान रखा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 1 महीने बाद दिखाई लाडले की पहली झलक, बताया क्या है बेटे का नाम

सेलेब्स ने जताया प्यार

अरबाज खान और शूरा खान की पोस्ट पर सेलेब्स भी कमेंट कर प्यार दिखा रहे हैं. गौहर खान ने लिखा, ‘अल्लाह आपको आर्शीवाद दे.’ महीप कपूर ने भी हार्ट इमोजी और इवल आई इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर की. सोशल मीडिया पर अब अरबाज खान और शूरा खान की ये स्पेशल पोस्ट काफी वायरल हो रही है. हालांकि शूरा और अरबाज ने जो फोटोज शेयर की हैं उनमें अपनी नन्ही परी का चेहरा नहीं दिखाया है. 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Arbaaz Khan निभा रहे फादर ड्यूटी, बेटी Sipaara के लिए मांगी दुआ

पहले किया था बेटी का नाम रिवील

बता दें अरबाज खान और शूरा खान ने 5 अक्टूबर को अपनी बेटी का वेलकम किया था. कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी को फैंस को सुनाया था. इस दौरान दोनों ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया था. कपल ने बेटी का नाम सिपारा खान रखा है. अरबाज और शूरा की बेटी का ये नाम काफी क्यूट और यूनिक भी है.

First published on: Nov 19, 2025 01:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.