Anupamaa Spoiler Alert 5 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में मेकर्स ने माया के किरदार को खत्म करने का फैसला कर लिया है। इसके साथ ही अनुपमा की जिंदगी से काले बादले छटने की उम्मीद भी फैंस ने लगा ली है। हालांकि रुपाली गांगुली के अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में अभी अनुपमा की जिंदगी में कई तूफान आने बाकी हैं।
अनुज मांगेगा माफी (Anupamaa Spoiler Alert 5 July)
बीते दिन ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि अनुपमा, छोटी अनु से वादा करती है कि उसे जब भी अपनी मां की जरूरत होगी, वह उसके पास होगी। वहीं दूसरी ओर छोटी माया पर गुस्सा निकालती है और कहती है कि आप मां नहीं सिर्फ और सिर्फ माया हो। अब आज के एपिसोड में आप देखने को पाएंगे कि अनुज और अनुपमा गार्डन में साथ बैठकर बात करेंगे। अनुज अनुपमा से अपनी हर गलती के लिए माफी मांगेगा, साथ ही अनुज अनुपमा से कहेगा कि उसे जब भी याद आएगी, वह उससे मिलने अमेरिका चला आएगा। इस बात से अनुपमा सन्न रह जाती है। वह अनुज को आय लव यू भी कहती है।
माया का कबूलनामा
वहीं दूसरी तरफ माया अनुपमा को ढूंढते-ढूंढते नंगे पैर ही सड़क पर दौड़ पड़ती है। अनुज के कहे मुताबिक, वह गार्डन के पास आती है और अनुपमा से माफी मांगती है। माया अनुपमा के पैरों में गिरकर कहती है कि मैंने गलती नहीं पाप किया है। माया अनुपमा से छोटी का इस्तेमाल कर उसका घर बर्बाद करने के लिए भी माफी मांगती है।
https://www.instagram.com/p/CuTGQb0vGbr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=13e61605-ff33-41be-904c-c66191eecfcd
माया की हुई मौत
अब बात करते हैं एपिसोड के सबसे बड़े ट्विस्ट की तो बता दें कि माफी मांगने के दौरान माया को खांसी आने लगती है। ऐसे में अनुपमा उसके लिए पानी लेने जाती है लेकिन तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा होता है। माया अनुपमा को बचाने के चक्कर में उसे तो धक्का मार देती है, लेकिन खुद ट्रक की चपेट में आ जाती है। माया के साथ हुए हादसे को देख अनुज और अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।