TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 14 June: डिंपल और समर की सुहागरात में रोड़ा बनेगी बा, बौखला जाएगी डिंपल

Anupamaa Spoiler Alert 14 June: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों खूब टीआरपी बटोर रहा है। दरअसल शो में हाल ही में अनुज-अनुपमा का साथ फैंस को देखने को मिला था। वहीं अब दूसरी ओर समर-डिंपी की शादी से लेकर अबतक मच रहे बवाल ने दर्शकों को और बांध कर रखा […]

Anupamaa Spoiler Alert 14 July
Anupamaa Spoiler Alert 14 June: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' (Anupamaa) इन दिनों खूब टीआरपी बटोर रहा है। दरअसल शो में हाल ही में अनुज-अनुपमा का साथ फैंस को देखने को मिला था। वहीं अब दूसरी ओर समर-डिंपी की शादी से लेकर अबतक मच रहे बवाल ने दर्शकों को और बांध कर रखा है।

अनुज को भुलाएगी अनुपमा (Anupamaa Spoiler Alert 14 May)

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में दर्शकों को अनुपमा की उड़ान देखने को मिल रही है। बीते दिन रुपाली गांगुली के अनुपमा में देखने को मिला कि मालती देवी से बात करने के बाद अनुपमा अनुज के प्यार को भूलकर फर्ज चुनने का फैसला करती है। वहीं दूसरी ओर बा सुहागरात पर समर और डिंपल को अलग कर देती हैं, जिससे डिंपी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। ये भी पढ़ेंः जूही चावला ने सलमान के शादी के प्रपोजल वाली बात पर दिया रिएक्शन, बोलीं- ‘आज भी देते हैं ताना’

बा और डिंपल की होगी झड़प

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा किंजल से डिंपल की शिकायतें करती है, जिसे डिंपल सुन लेती है। ऐसे में वह भी बा की क्लास लगाने के लिए आ जाती है। बा जैसे कहती हैं कि समर पता नहीं कैसे डिंपल के साथ पूरी जिंदगी बिताएगा। इसपर डिंपल जवाब देती है कि जैसे बापूजी ने आपकी कुड़-कुड़ सुनकर निकाल लिया, वैसे समर भी निकाल लेगा। बीच में चल रहे मन-मुटाव के बीच बा किंजल से रोते हुए कहती हैं कि ये लड़की मुझसे बिल्कुल नहीं संभलेगी।

मीडिया से रुबरु होगी अनुपमा

के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि न्यूजपेपर में अनुपमा और मालती देवी की तस्वीर देखकर अनुज खुश हो जाता है। वह अनुपमा के ख्यालों में डूब जाता है। यह सब देखकर माया का खून खौल जाता है। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गुरु मां मीडिया के सामने अनुपमा की सराहना करती हैं और सबसे अनुपमा को मिलवाती भी हैं। अनुपमा को वहां देख प्रेस वाले उसकी तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर देते हैं। वहीं अनुपमा गुरु मां का आभार जताने के लिए उनके पैरों में गिर जाती है।


Topics:

---विज्ञापन---