Rashmika Mandanna Deepfake Video Accused Arrested : एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे देखने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया। वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस मामले ही जांच कर रही थी। अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। दरअसल, एक्ट्रेस का डीपफेक वीडयो असल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जारा पटेल का था।
Delhi | Main accused in the case of deep fake profiles of actor Rashmika Mandana arrested: DCP Hemant Tiwari, IFSO Unit
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 20, 2024
आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद से ही इस मामले में विवाद जारी रहा। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी होने के बाद कई और स्टार्स आलिया भट्ट, काजोल और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की वीडियो भी वायरल हुई थी। ‘एनिमल’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने वीडियो को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी।
आंध्र प्रदेश से किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीपफेक बनाने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की यूनिट IFFSO ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी आईएफएसओ यूनिट के डीसीपी हेमंत तिवारी की ओर से दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी की उम्र महज 23 से 24 साल के बीच है।
नवंबर में वायरल हुआ था वीडियो
रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो पिछले साल 6 नवंबर 2023 को वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक्ट्रेस का चेहरा दिखाई दे रहा था। बाद में पता चला कि यह एक डीपफेक वीडियो है। वीडियो में ब्रिटिश इन्फ्लुएंसर जारा पटेल की बॉडी का इस्तेमाल किया गया है, जबकि फेस रश्मिका मंदाना का लगाया गया था। दरअसल, इस तरह के डीपफेक वीडियो में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंसी का इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति के चेहरे पर दूसरे व्यक्ति का चेहरा बड़ी सफाई के साथ लगा दिया जाता है, जिससे वह पहचान में नहीं आ पाता है।
Fake vs Real
Here is the proof. #RashmikaMandanna#AmitabhBachchan #Deepfake#Zar pic.twitter.com/TBi0fMTZpv
— Musaraf Ali Mondal (@Musarafalimondl) November 7, 2023
यह भी पढ़ें : Rashmika की हॉलिडे फोटोज देख फैंस ने जोड़े Vijay संग तार, तेज हुए सगाई के चर्चे