---विज्ञापन---

Ananya Panday को ब्रेकअप के बाद तगड़ा झटका, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

Ananya Panday: अनन्या पांडे की लाइफ में एक बड़ी ट्रेजेडी हो गई है। ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस की लाइफ में एक और बड़ा तूफान आया है, जिसका दर्द उनके हालिया पोस्ट में नजर आ रहा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 3, 2024 14:09
Share :
Ananya Panday
Ananya Panday

Ananya Panday: अनन्या पांडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ से भी अक्सर सुर्खियां बटोर लेती हैं। एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर मीडिया की लाइमलाइट में बनी हुई हैं। जब से उनका और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) का ब्रेकअप हुआ है न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि फैंस का भी दिल टूटा हुआ है। अभी तो एक्ट्रेस ब्रेकअप के दर्द से उबरने की कोशिश ही कर रही थीं कि उन्हें एक और सदमा लग गया है।

फिर टूटा अनन्या पांडे का दिल 

अब अनन्या पांडे ने अपने दिल के टुकड़े को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया है। उनकी लाइफ में अब एक ऐसा सूनापन आया है जिसके बाद वो मायूस हो गई हैं। एक्ट्रेस ने अब किसी ऐसे को खो दिया है जिसके साथ वो बचपन से थीं। अब इस दर्द को अनन्या पांडे झेल नहीं पा रही हैं। उनका बुरा हाल है। लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुद अपने दिल का हाल बयां किया है। कुछ ही मिनटों में उनका पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया और फैंस उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

अनन्या पांडे के घर में छाया मातम

दरअसल, कुछ देर पहले अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हुए खुलासा किया कि उनका पेट डॉग फज अब इस दुनिया में नहीं रहा। बचपन से अब तक कैसे अनन्या ने फज को गले से लगाकर रखा है उन्होंने उन लम्हों को अब फैंस के साथ शेयर किया है। फज की मस्ती करते हुए क्यूट तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं। उनके इस पोस्ट में अटूट प्यार देखने को मिल रहा है और नजर आ रहा है कि फज पांडे फैमिली के लिए क्या मायने रखता था। अब उसके निधन से अनन्या की जिंदगी और पांडे हाउस में गम के बादल छा गए हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर ने फिल्म की शूटिंग के लिए पार कर दी सारी हदें, खोते-खोते रह गईं आंखें

फज के निधन से बिखरीं अनन्या

अब एक्ट्रेस ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘2008 से इनफिनिटी तक। रेस्ट इन पीस फज, आई लव यू फाइटर। 16 साल की जिंदगी ढेर सारे खाने और मजे से भरी हुई थी, मैं हर एक दिन तुम्हें याद करूंगी।’ अनन्या ने एक स्टोरी भी पोस्ट की है। इसमें उन्होंने फज की पुरानी, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘तुम्हारी आत्मा को शांति मिले फजी, हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं।’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 03, 2024 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें