Kaun Banega Crorepati 15: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 15) एक बार फिर अपने नए अवतरा और सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करके लिए तैयार है। शो में गुरुवार और शुक्रवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड्स में भोपाल के एक शख्स ने बिग बी समेत वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि, वो शो में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए, लेकिन उनके हौसले ने भी प्रेरित किया। इस शख्स का नाम राहुल कुमार नेमा (Rahul Kumar Nema) है, जो शो में हॉट सीट पर नजर आए।
राहुल ने इस एपिसोड में 14 सवालों के सही जवाब दिए और 50 लाख रुपए जीते, लेकिन वो 1 करोड़ रुपये के 15वें सवाल पर अटक गए, जिसके बाद उन्होंने क्विट कर दिया। 31 साल के नेमा एक गंभीर बीमारी ग्रस्त हैं। इस बीमारी के चलते उनकी हड्डियां बेहद नाजुक हो चुकी हैं, जो हल्का सा झटका लगने पर भी टूट जाती हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: फिल्मी दुनिया में Aaradhya Bachchan की एंट्री, Amitabh-Abhishek Bachchan की इस फिल्म में हुई शामिल
कंटेस्टेंट के हौंसले ने Big B को किया हैरान
राहुल नेमा भोपाल के रायसेन रोड स्थित एक कालोनी में रहते हैं। साथ ही वो मध्य प्रदेश के एक ग्रामीण बैंक की शाहपुरा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम करते हैं। शो के दौरान अमिताभ बच्चन से नेमा से काफी सारी बातें की। इतने ही नहीं, नेमा का हौसला और हिम्मत देख महानायक के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गई थे। वहां मौजूद सभी लोग नेमा के हौसले की तारीफ कर रहे थे।
KBC 15 के इस सवाल पर अटके Rahul Nema
बता दें कि जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शो के दौरान राहुल नेमा से 1 करोड़ रुपये के लिए 15वां सवाल पूछा तो वो कंफ्यूज हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने गेम क्विट कर दिया। सवाल था कि ‘किस पूर्व मुख्यमंत्री को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?’ जिसके ऑप्शन थे – ज्योति बसु, बीजू पटनायक, वीरप्पा मोइली और ईएमएस नंबूदरीपाद। राहुल नेमा इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने क्विट करने का फैसला किया। इस सवाल का जवाब वीरप्पा मोइली हैं।