बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मदर्स डे को लेकर पोस्ट शेयर किया है। इसमें आलिया भट्ट ने सैनिकों की मां का जिक्र किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन पर आलिया भट्ट ने अपने जज्बात बयां किए हैं। एक्ट्रेस ने एक लम्बा-चौड़ा नोट शेयर कर सैनिकों के बलिदान पर खुलकर बात की है। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा कि पिछली कुछ रातें उन्हें अलग महसूस हुई हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि जब कोई राष्ट्र अपनी सांसें रोक लेता है, तो हवा में एक शांति होती है और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया। वो शांत एंग्जायटी, वो टेंशन जो हर बातचीत में, हर न्यूज नोटिफिकेशन, हर डिनर टेबल के आसपास गूंजती रहती है।
आलिया भट्ट ने जताई सैनिकों की चिंता
आलिया भट्ट ने लिखा, ‘हमें ये जानने का भार महसूस हुआ है कि कहीं न कहीं, पहाड़ों पर, हमारे सैनिक जाग रहे हैं, अलर्ट हैं और खतरे में हैं। जबकि हममें से ज्यादातर लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, वहीं कुछ पुरुष और महिलाएं अंधेरे में खड़े हैं, अपनी नींद और जान के साथ हमारी नींद की रखवाली कर रहे हैं। और ये रियलिटी… ये आपके साथ कुछ करती है क्योंकि आपको अहसास है कि ये सिर्फ बहादुरी नहीं है, ये बलिदान है। और हर वर्दी के पीछे एक मां है, जो सोई नहीं है। एक मां जो जानती है कि उसका बच्चा लोरी की नहीं, बल्कि अनिश्चितता और तनाव की रात का सामना कर रहा है। उस सन्नाटे की जो एक पल में टूट सकती है।’
सैनिकों की मां के लिए आलिया भट्ट का पोस्ट
आलिया भट्ट ने मदर्स डे को लेकर आगे लिखा, ‘रविवार को हमने मदर्स डे मनाया और जब फूल दिए जा रहे थे और गले मिल रहे थे, मैं उन माताओं के बारे में सोचने से खुद को नहीं रोक सकी, जिन्होंने हीरोज को बड़ा किया है और उस गर्व को अपनी रीढ़ में थोड़ी और मजबूती के साथ लेकर चल रही हैं। हम खो दिए गए लोगों की जान पर शोक व्यक्त करते हैं, वो सैनिक जो कभी घर नहीं आएंगे, जिनके नाम अब इस देश की आत्मा में बसे हैं। देश की कृतज्ञता से उनके परिवारों को शक्ति मिले।’
यह भी पढ़ें: कैंसर ने छीनी जान, Fear the Walking Dead एक्टर का कम उम्र में निधन
आलिया ने सैनिकों के माता-पिता को भेजा प्यार
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इस नोट के आखिर में लिखा, ‘इसलिए आज रात और आगे की हर रात, हम टेंशन से होने वाली कम चुप्पी और शांति से पैदा होने वाली ज्यादा चुप्पी की आशा करते हैं। और उन सभी पेरेंट्स को प्यार भेजें जो प्रार्थना करते हुए आंसुओं को रोकते हैं क्योंकि आपकी ताकत इस देश को उससे कहीं ज्यादा आगे बढ़ाती है, जितना आप कभी जानते होंगे। हम एक साथ खड़े हैं। हमारे रक्षकों के लिए। भारत के लिए। जय हिन्द।’