---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

’69 बहुत बढ़िया…’, फिर एकसाथ दिखी ‘भूल भुलैया’ की ये जोड़ी, अनोखे अंदाज में किया Priyadarshan को बर्थडे विश

Priyadarshan Birthday Special: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन के जन्मदिन पर सभी बी-टाउन के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी बीच Bhool Bhulaiyaa की इस पुरानी जोड़ी ने भी बधाई दी है. आइए जानते हैं

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 30, 2026 11:58
Priyadarshan Birthday Special Akshay Kumar Vidya Balan Birthday Wish
Priyadarshan Birthday Special Akshay Kumar Vidya Balan Birthday Wish

Akshay Kumar Vidya Balan Birthday Wish: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और स्क्रीनराइटर Priyadarshan ने सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दी हैं. उनकी फिल्म जैसे Malamaal Weekly, Hulchul, Hera Pheri आज भी लोगों को बुरी तरह हंसाती हैं. आज डायरेक्टर का जन्मदिन है. बी-टाउन से कई सारे लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी बीच Bhool Bhulaiyaa की इस पुरानी जोड़ी ने भी साथ मिलकर उनको जन्मदिन की बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: 13 की उम्र में सिर से उठा पिता का साया, अंडरवर्ल्ड को किया चैलेंज; आज IPL की बॉस लेडी है ये एक्ट्रेस

---विज्ञापन---

Bhool Bhulaiyaa की पुरानी जोड़ी कौन?

Bhool Bhulaiyaa में कॉमेडी-हॉरर मिक्स फिल्म है. इसमें विद्या बालन और अक्षय कुमार ने मिलकर काम किया था. प्रियदर्शन के जन्मदिन पर इन दोनों ने साथ मिलकर डायरेक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है. इनकी बधाई बाकियों की तुलना में काफी खास है. बड़े मस्ती में दोनों ने बड़े अनोखे तरीके से अपने डायरेक्टर को बर्थडे विश किया है.

यह भी पढ़ें: ‘जीरो एटिट्यूड…’, एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने उतरवाया शाहरुख खान का चश्मा, रिएक्शन देख लोग हुए SRK के मुरीद

---विज्ञापन---

बर्थडे विश करने का अनोखा तरीका

विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया. इसमें अक्षय कुमार शुरुआत में बोलते हैं कि-‘आपको इस दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रियन सर. इस साल आप 69 साल के हो रहे हैं. 69 बहुत बढ़िया एज है सर! ग्रेट एज है सर! ग्रेट एज! आपको बहुत सारा प्यार और अच्छी फिल्म बनाएं, अच्छी सेहत रहे.’

इसके बाद विद्या बालन बोलती हैं कि ‘हैप्पी बर्थडे प्रियन सर और आपको ‘भूत बंगला’ फिल्म के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं.’ यह वीडियो इसलिए काफी मजेदार था, क्योंकि इसमें अक्षय बच्चों वाले लकड़ी के छोड़े पर बैठे हुए हैं. वहीं विद्या बच्चों के छोटे से टेंट हाउस में छिपी हुई थी. इस मस्तीभरे अंदाज में बर्थडे विश ने फैंस का दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ें: 1 ही नाम पर बनीं 3 फिल्में, तीसरी ने जीता ऑडियंस का दिल; सीन्स से लेकर गाने तक बने कल्ट क्लासिक

प्रियदर्शन की ‘भूत बंगला’ फिल्म

प्रियदर्शन की ‘Bhoot Bangla’ फिल्म 15 मई, 2026 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए प्रियदर्शन ने 14 साल बाद अक्षय कुमार के साथ रीयूनियन किया है. इस फिल्म में आपको अक्षय कुमार, तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिस्सू सेनगुप्ता, असरानी और वामिका गब्बी नजर आने वाले हैं. फैंस प्रियदर्शन की इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.

यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी के खिलाफ 11.5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज

First published on: Jan 30, 2026 11:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.