---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कब आएगा Sitaare Zameen Par का ट्रेलर? Aamir Khan ने खास वीडियो के साथ किया ऐलान

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आ गई हैं। ये ट्रेलर कब, कहां और कितने बजे आने वाला है? चलिए जानते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 13, 2025 14:20
Sitaare Zameen Par
Sitaare Zameen Par File Photo

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के साथ न सिर्फ आमिर खान लम्बे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, बल्कि इस फिल्म से 10 नए चेहरे भी इंडस्ट्री में लॉन्च होंगे। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस ट्रेलर की रिलीज डेट को टाल दिया गया था। वहीं, अब आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने रिवील कर दिया है कि ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर कब जारी किया जाएगा?

वीडियो के साथ हुई ट्रेलर रिलीज की अनाउंसमेंट

आमिर खान प्रोडक्शंस ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन सभी 10 एक्टर्स के कट आउट नजर आ रहे हैं जो ‘सितारे जमीन पर’ में दिखाई देंगे। बास्केटबॉल की जर्सी में एक-एक करके इन सबको दिखाया गया है और आखिर में आमिर खान अपना माथा पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इसके आगे फिल्म का नाम लिखा आता है और आखिर में बास्केटबॉल दिखाई देती है, जिसपर लिखा है- ट्रेलर आउट टुनाइट।’

---विज्ञापन---

कब, कितने बजे रिलीज होगा ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर?

यानी आज रात को फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा। आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आज रात को रिलीज किया जाएगा। अब डेट के साथ-साथ मेकर्स ने ट्रेलर का सटीक टाइम भी रिवील कर दिया है। मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज रात ट्रेलर रिलीज होते ही हमारे सितारे उत्साह से बाहर आ रहे हैं!’ ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आज रात 7:50-8:10 बजे जी नेटवर्क चैनल पर और आमिर खान प्रोडक्शन के सोशल मीडिया हैंडल पर 8:20 बजे रिलीज होगा।’

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने सैनिकों की मां के नाम लिखा पोस्ट, टेंशन के बीच देश को दिखाया आईना

आज फैंस को मिलेगा आमिर खान का इमोशनल तोहफा

यानी अगर आप टीवी पर ट्रेलर देखना चाहते हैं तो 7:50-8:10 बजे आप इसे देख सकते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर ट्रेलर के लिए फैंस को कुछ मिनट और इंतजार करना होगा। अब सभी फैंस फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए बेताब हैं। आज रात फैंस को ट्रेलर देख समझ आ जाएगा कि फिल्म कितनी इमोशनल होने वाली है। साथ ही कहानी पिछले सीक्वल से कितनी अलग होगी? ये देखना भी दिलचस्प होगा।

First published on: May 13, 2025 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें