---विज्ञापन---

दिल्ली विश्वविद्यालय से BA LLB और BBA LLB के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जमा करने होंगे ये डाक्यूमेंट्स

DU LLB Registration: देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से BA LLB (Honours) और BA LLB (Honours) डिग्री की पढ़ाई के लिए रजिस्ट्रेशन शरू हो चुका है। जानिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या-क्या आवश्यक डाक्यूमेंट्स चाहिए और रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट क्या है?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 26, 2024 19:37
Share :
DU-LLB-Registration
दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई

DU LLB Registration: दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय (Faculty of Law) ने साल 2024-25 के पांच वर्षीय एकीकृत कानून कार्यक्रम, बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए रजिस्ट्रेशन शरू कर दिया है। कानून की पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट DU के फैकल्टी ऑफ लॉ की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

डीयू से BA LLB (Honours) और BA LLB (Honours) करने के इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स डीयू की फैकल्टी ऑफ लॉ (Faculty of Law) द्वारा जारी ब्रोशर (Brochure) के अनुसार, 25 मई, 2024 तक रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को डीयू एलएलबी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, जेंडर, ईमेल आईडी और फोन नंबर सही से भरना अनिवार्य है। एकबार ये सूचनाएं दर्ज करने के बाद इनमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

आवेदन शुल्क (Application Fee)

डीयू बीए एलएलबी 2024 (DU BA LLB) रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है। कैटेगरी के अनुसार रजिस्ट्रेशन फी (Registration Fee) इस प्रकार है:

कैटेगरी रजिस्ट्रेशन शुल्क
अनारक्षित (UR) 1,500/- रुपये
पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमीलेयर (OBC-NCL)
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS)
अनुसूचित जाति (SC) 1,000/- रुपये
अनुसूचित जनजाति (ST)
विकलांग/दिव्यांग (PwB)

 

---विज्ञापन---

आवश्यक दस्तावेज (Essential Documents)

डीयू एलएलबी रजिस्ट्रेशन 2024 (DU LLB Registration 2024) प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को जो आवश्यक डॉक्यूमेंट चाहिए, वे प्रकार हैं:

1. 10वीं कक्षा का मार्कशीट और सर्टिफिकेट

2. 12वीं कक्षा का मार्कशीट और सर्टिफिकेट

3. CLAT 2024 का एडमिट कार्ड

4. CLAT 2024 का स्कोरकार्ड

5. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू होता है)

6. आय प्रमाण पत्र (यदि लागू होता है)

7. विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू होता है)

ये भी पढ़ें: UGC NET 2024 नोटिफिकेशन जारी, करें अप्लाई; जानें आखिरी तारीख और फॉर्म भरने का प्रोसेस

ब्रोशर (Brochure) डाउनलोड करें

डीयू एलएलबी रजिस्ट्रेशन 2024 (DU LLB Registration 2024) प्रोसेस को भलीभांति समझने और इस प्रक्रिया से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियों के लिए आप दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय (Faculty of Law) द्वारा जारी ब्रोशर (Brochure) को यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: GK Questions: कौन-सा जानवर अपने पूरे जीवनकाल में कभी पानी नहीं पीता है?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 26, 2024 10:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें