Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Manipur Board 12th Result 2023: मणिपुर 12वीं के परिणाम जारी, 88.68 फीसदी छात्र हुए पास

Manipur Board 12th Result 2023: मणिपुर की उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (COHSEM) ने 12वीं परीक्षा के जारी किए। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों – cohsem.nic.in, manresults.nic.in पर देख सकते हैं। मणिपुर के शिक्षा मंत्री थौनाओजम बसंतकुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ COHSEM कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया। एग्जाम रिजल्ट के साथ […]

Manipur Class 12 results 2023
Manipur Board 12th Result 2023: मणिपुर की उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (COHSEM) ने 12वीं परीक्षा के जारी किए। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों - cohsem.nic.in, manresults.nic.in पर देख सकते हैं। मणिपुर के शिक्षा मंत्री थौनाओजम बसंतकुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ COHSEM कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया। एग्जाम रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। कुल 36,717 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 18,336 शामिल थे। कुल 36,717 छात्रों में से, साइंस स्ट्रीम में 24,513 छात्र थे, इसके बाद आर्ट्स स्ट्रीम में 11,391 छात्र और कॉमर्स स्ट्रीम में 813 छात्र थे। परीक्षा 120 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस वर्ष कुल 88.68 फीसदी छात्र पास हुए है, जिसमें टेंग्नौपाल जिला 99.9 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक अंक प्राप्त कर रहा है और नोनी 98.74 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। उखरुल जिले के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत 67.03 प्रतिशत दर्ज किया गया है। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

यहां देखें टॉपर्स

  • मणिपुर 12वीं साइंस स्ट्रीम में रिया थोकचोम ने 491 अंकों के साथ टॉप किया है।
  • मणिपुर 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में पुष्पा नोरेम ने 475 अंकों के साथ टॉप किया है।
  • मणिपुर 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में राजबृंदा नोरेम ने 445 अंकों के साथ टॉप किया है।

Manipur Board 12th HSE Result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक

  • सबसे पहले मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cohsem.nic.in पर विजिट करें।
  • यहां 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज ओपन होगा इसमें रोल नंबर दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
  • इस रिजल्ट को चेक करके डाउनलोड कर लें।


Topics:

---विज्ञापन---