Share Market Update: आज साल 2023 का पहला कारोबारी दिन है। चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर आ गए हैं। इसका असर भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्ट और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुला है। आज सेंसेक्स में 195 और निफ्टी में 57 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई।
इस साल के पहले कारोबारी कारोबारी दिन सोमवार को आज भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 110 अंकों की उछाल के साथ 61,871 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 26 अंकों की तेजी के साथ 18,131 के स्तर पर खुला।
इससे पहले पिछले साल 2022 के आखिरी कारोबारी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (30 दिसंबर 2022) को सेंसेक्स 293 अंक गिरकर 60,840 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 85 अंक की गिरावट के साथ 18,105 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट रही। वहीं 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 1,975 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें करीब 1,214 शेयर तेजी तो 573 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 188 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर रहे। वहीं 45 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 13 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो टाटा स्टील, हिन्डाल्को, टाटा मोटर्स, जेएसडब्लू स्टील, ओएनजीसी समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, सन फार्मा, आईटीसी समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया
इस साल के पहले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 82.66 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 82.72 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – Petrol Diesel Price, 2 January 2023: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, SMS से ऐसे चेक करें आज का भाव
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
शुक्रवार (30 December): सेंसेक्स 293 अंकों की गिरकर के साथ 60,840 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 85 अंकों की तेजी के साथ 18,105 अंक पर बंद हुआ था।
गुरुवार (29 December): सेंसेक्स 224 अंकों की उछाल के साथ 61,133 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 69 अंकों की तेजी के साथ 18,191 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (28 December): सेंसेक्स 17 अंकों की गिरावट के साथ 60,910 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी करीब 10 अंकों की नरमी के साथ 18,122 अंक पर बंद हुआ था।
मंगलवार (27 December): सेंसेक्स 361 अंकों की तेजी के साथ 60,927 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 117 अंकों की तेजी के साथ 18,132 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (26 December): सेंसेक्स 721 अंकों की बड़ी तेजी के साथ 60,566 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 208 अंकों की तेजी के साथ 18,015 अंक पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें