TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price Today: कितना सस्ता, कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? जानें ताजा रेट

Petrol Diesel Price Today 9 August 2024: देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी हो गई है। आज यानी 9 अगस्त 2024 को ईंधन कितने रुपये लीटर मिल रहा है? आइए जानते हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमत
Petrol Diesel Price Today 9 August 2024: बरसती मौसम में कहीं आप गाड़ी में तेल खत्म न होने के कारण फंस न जाए, इसलिए बेहतर है कि घर से निकलने से पहले एक बार गाड़ी की फ्यूल टंकी में कितना तेल है ये जरूर चेक कर लीजिए। साथ ही आज यानी 9 अगस्त शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है? दिल्ली, मुंबई समेत देश के अन्य राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं।

महानगरों में पेट्रोल के रेट (प्रति लीटर) 

  1. राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल के रेट 94.72 रुपये है।
  2. आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल के रेट 104.21 रुपये है।
  3. कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल के रेट 104.95 रुपये है।
  4. चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल के रेट 100.75 रुपये है।
  5. बेंगलुरु में प्रति लीटर पेट्रोल के रेट 102.84 रुपये है।

महानगरों में डीजल के रेट (प्रति लीटर) 

  1. राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर डीजल के रेट 87.62 रुपये है।
  2. मुंबई में प्रति लीटर डीजल के रेट  92.15 रुपये है।
  3. कोलकाता में प्रति लीटर डीजल के रेट 91.76 रुपये है।
  4. चेन्नई में प्रति लीटर डीजल के रेट 92.34 रुपये है।
  5. बेंगलुरु में प्रति लीटर डीजल के रेट 88.95 रुपये है।
ये भी पढ़ें- घर खरीदने का सपना अब होगा पूरा! आ गई DDA की ‘Sasta Ghar’ स्कीम, जानें रेट और लोकेशन

अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट

शहर पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
नोएडा 94.66 87.76
गुड़गांव 94.90 87.76
लखनऊ 94.50 88.86
कानपुर 94.50 88.86
प्रयागराज 94.46 88.74
आगरा 94.47 87.53
वाराणसी 95.05 88.24
मथुरा 94.08 87.25
मेरठ 94.34 87.38
गाजियाबाद 94.65 87.75
गोरखपुर 94.97 88.13
पटना 106.06 92.87
जयपुर 104.85 90.32
हैदराबाद 107.41 95.65
बेंगलुरु 102.84  88.95
भुवनेश्वर 101.06 92.64
चंडीगढ़ 94.64 82.40

घर बैठे जानें ईंधन के रेट?

आप पेट्रोल और डीजल की कीमत का पता घर बैठे लगा सकते हैं। इसके लिए आपको भारतीय तेल कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। चाहें तो तेल कंपनी के ऐप या SMS नंबर से भी ईंधन के रेट का पता कर सकते हैं।
  1. भारत पेट्रोलियम- 9223112222 नंबर पर RSP और शहर का पिन कोड पर SMS करें।
  2. इंडियन ऑयल- 9222201122 नंबर पर RSP और शहर का पिन कोड पर SMS करें।
  3. हिंदुस्तान पेट्रोलियम- 9222201122 नंबर पर HP और शहर का पिन कोड SMS करें।
ये भी पढ़ें- IRCTC करा रहा है सस्ते में वैष्णो देवी टूर, एक टिकट में रहना-खाना सब फ्री!


Topics:

---विज्ञापन---