---विज्ञापन---

Gold Silver Rate Today : धड़ाम हुए सोने-चांदी के रेट, खरीदने का अच्छा समय, जानें- क्या है आज का भाव

Gold Silver Price Today 26 June 2024: पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की गिरती कीमतें निवेशकों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच रही हैं। बुधवार को भी इनकी कीमतें कम हो गईं। इनकी गिरती कीमतों के कारण सोने-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छा समय बताया जा रहा है। जानें, बुधवार को सोना-चांदी कितना सस्ता हुआ:

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 26, 2024 16:43
Share :
Gold silver Price 27 June 2024
सोने-चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 26 June 2024: सोने-चांदी की गिरती कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को इन दोनों की कीमत फिर से गिर गई। इससे इन धातुओं में निवेश करने वालों को जहां नुकसान हो रहा है वहीं सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए यह अच्छा समय बताया जा रहा है। इस हफ्ते इन दोनों धातुओं की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 10 दिनों में सोने में सिर्फ 2 दिन और चांदी में 3 दिन ही बढ़ोतरी हुई है। दोनों धातुओं की कीमत पिछले 10 दिन के मुकाबले निचले स्तर पर है।

72 हजार पर आया सोना

बुधवार को 22 कैरेट और 24 कैरेट दोनों तरह के सोने के भाव में कमी देखी गई। 24 कैरेट का सोना 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 22 कैरेट के सोने में जहां 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई तो वहीं 24 कैरेट का सोना भी 230 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। इस गिरावट के साथ 22 कैरेट के सोने का भाव 66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के सोने का भाव 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 18 कैरेट के सोने के भी दाम कम हुए। यह सोना 210 रुपये की गिरावट के साथ 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

---विज्ञापन---
Silver

चांदी की कीमत गिरकर 91 हजार रुपये प्रति किलो हो गई है।

चांदी में आई भारी गिरावट

चांदी की कीमत में भी बुधवार को भारी गिरावट आई। यह 1000 रुपये सस्ती हो गई। इस गिरावट के साथ चांदी की कीमत 90 हजार रुपये प्रति किलो हो गई। यह यह हफ्ते की अब तक की सबसे ज्यादा गिरावट है। इससे पहले इसमें 22 जून को 2000 रुपये की गिरावट आई थी। चांदी में पिछले 5 दिन से गिरावट जारी है और अब यह अपने 10 दिन के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है।

चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव

दिल्ली : सोने की कीमत 72,150 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 90,000 रुपये/1 किलो।
मुंबई : सोने की कीमत 72,000 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 90,000 रुपये/1 किलो।
चेन्नई : सोने की कीमत 72,660 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 94,500 रुपये/1 किलो।
कोलकाता : सोने की कीमत 72,000 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 90,000 रुपये/1 किलो।

---विज्ञापन---

अन्य शहरों में सोने के रेट (प्रति 10 ग्राम)

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बेंगलुरु 66000 72000
हैदराबाद 66000 72000
केरल 66000 72000
पुणे 66000 72000
वडोदरा 66050 72050
अहमदाबाद 66050 72050
जयपुर 66150 72150
लखनऊ 66150 72150
पटना 66050 72050
चंडीगढ़ 66150 72150
गुरुग्राम 66150 72150
नोएडा 66150 72150
गाजियाबाद 66150 72150

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानें- आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?

नोट: ऊपर बताई सोने और चांदी की कीमत गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार है। इन कीमतों में किसी तरह का कोई टैक्स एड नहीं किया गया है। आपके शहर के ज्वैलर्स शॉप पर सोने-चांदी के दाम अलग-अलग हो सकते हैं। इन पर लगने वाले मेकिंग चार्ज, जीएसटी आदि टैक्स के कारण सोने-चांदी के दाम ज्यादा भी हो सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: Jun 26, 2024 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें